23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hospital Operating Room Colors: आखिर क्यों हरे-नीले रंग के कपड़े पहनते हैं डॉक्टर्स? जानें सबकुछ

Hospital Operating Room Colors: ऑपरेशन थिएटर में अक्सर आप डॉक्टर्स को हरे और नीले रंग में देखते होंगें. सर्जरी में आंखों की सुरक्षा, मानसिक फोकस और मरीज की सुरक्षा के लिए क्यों जरूरी ये रंग जानें सबकुछ.

Hospital Operating Room Colors: ऑपरेशन थिएटर में कदम रखते ही चारों तरफ हरे और नीले रंग का दृश्य देखने को मिलता है. डॉक्टर, नर्स, पर्दे और चादरें—सब एक ही रंग परिवार में नजर आते हैं. यह सिर्फ परंपरा नहीं है, बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक और व्यावहारिक कारण छिपे हैं. आइए जानते हैं क्यों सर्जरी में ये रंग इतने जरूरी हैं.

मरीज की सुरक्षा और रंगों का नियम

दुनिया के लगभग हर अस्पताल में सर्जरी के समय डॉक्टर हरे या नीले स्क्रब पहनते हैं. यह सामान्य लग सकता है, लेकिन वास्तव में यह डॉक्टरों की आंखों, मानसिक फोकस और मरीज की सुरक्षा से जुड़ा है. ऑपरेशन थिएटर में रंगों का चयन सिर्फ सौंदर्य के लिए नहीं, बल्कि वैज्ञानिक कारणों से किया जाता है.

सफेद से हरे-नीले तक का सफर

शुरुआत में डॉक्टर सफेद कोट पहनते थे, क्योंकि सफेद रंग स्वच्छता और पवित्रता का प्रतीक माना जाता था. लेकिन 1914 के आसपास सर्जनों ने महसूस किया कि लगातार खून देखने से आंखों पर जोर बढ़ता है और सफेद पृष्ठभूमि पर लाल रंग अधिक चुभता है. तब से धीरे-धीरे हरे और नीले रंग का उपयोग बढ़ा.

आंखों और दिमाग का विज्ञान

जब मानव आंख लंबे समय तक लाल रंग देखती है, तो उसमें कलर फटीग (रंगों से थकान) होने लगता है. सर्जरी के दौरान खून और लाल ऊतकों पर ध्यान केंद्रित करना पड़ता है. हरा और नीला रंग लाल रंग के विपरीत होते हैं, जिससे आंखों को संतुलन मिलता है और विजुअल क्लैरिटी बनी रहती है.

मानसिक शांति और फोकस

हरा और नीला रंग आंखों के साथ दिमाग को भी सुकून देते हैं. ये रंग तनाव कम करते हैं और एकाग्रता बढ़ाते हैं, जिससे सर्जरी के दौरान डॉक्टरों के निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है.ऑपरेशन थिएटर में तेज आर्टिफिशियल लाइट होती है। सफेद या चमकीले रंग ज्यादा रिफ्लेक्शन करते हैं, जिससे आंखों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है. हरे और नीले रंग कम रिफ्लेक्शन पैदा करते हैं और डॉक्टरों को लंबे समय तक बिना थकान काम करने में मदद करते हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel