Heavy Rain: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के कारण 5 और 6 अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम भारत में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है. वहीं, 8 अक्टूबर से अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज (5 अक्टूबर) को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और मेघालय में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. पश्चिम बंगाल में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. दार्जिलिंग की पहाड़ियों में शनिवार को कई जगह लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हुए थे. इसमें कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, दो लोग लापता है. भूस्खलन के कारण कई मकान बह गए, सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और दूरदराज के कई गांवों का संपर्क टूट गया.
भारी बारिश का रेड अलर्ट (Heavy Rain Alert)
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग सहित उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में छह अक्टूबर तक अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने और अधिक भूस्खलन और सड़कें अवरुद्ध होने की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक भीषण चक्रवाती तूफान शक्ति उत्तर-पश्चिम और उससे सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ा. यह आज यानी 5 अक्टूबर सुबह साढ़े 8 बजे उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर स्थित था. 6 अक्टूबर की सुबह तक यह पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम दिशा में बढ़ते रहने और धीरे-धीरे कमजोर पड़ने की संभावना है. इसके असर से देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है. एक नजर डालते हैं आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
पश्चिम बंगाल समेत पूर्वी भारत में अत्यधिक बारिश (Heavy Rain Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक 5 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कहीं-कहीं अत्यधिक भारी वर्षा हो सकती है. वहीं 6 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक अगले 3 से 4 दिनों के दौरान पूर्वी भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है . कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर तक हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत गरज-चमक के साथ बारिश (IMD Rain Alert)
मौसम विभाग के मुताबिक 5 से 7 अक्टूबर के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज, बिजली और तेज हवाएं चल सकती है. हवा की गति 30 से 50 किमी प्रति घंटे तक रहने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में भयंकर बारिश हो सकती है. 5 और 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख, पश्चिमी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 6 और 7 अक्टूबर को उत्तराखंड, 6 अक्टूबर को हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, 6 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.
पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश
5, 6 और 10 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 5 से 10 अक्टूबर के दौरान असम और मेघालय, 6 से 11 अक्टूबर के दौरान नागालैंड, 8 और 9 अक्टूबर को मणिपुर, 8 अक्टूबर को मिजोरम और 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश की संभावना है.
दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में गरज-चमक के साथ भारी बारिश
5 से 9 अक्टूबर के दौरान तमिलनाडु में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज के साथ छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है. 5 तारीख को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, 8 से 10 अक्टूबर के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और 8 और 9 अक्टूबर को केरल में भारी बारिश की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में तेज हवाएं चल सकती है. 5 और 6 अक्टूबर को केरल और लक्षद्वीप में बारिश की संभावना है.
Watch Video: बिहार में बदला मौसम, दिन में हुई ‘रात’, देखें वीडियो

