Heavy Rain Alert: देश के कई हिस्सों में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है. आईएमडी का अनुमान है कि उत्तर पूर्व इलाके में भारी बारिश हो सकती है. कई हिस्सों में आंधी-तूफान भी चलने की आशंका है. मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है. इन इलाकों में 16 और 17 मार्च को जोरदार बारिश हो सकती है. इसके अलावा तेज हवा भी चलने का संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में पूर्वी मध्य भारत के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवा भी चलने की संभावना है.
मध्य पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश का संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में पूर्व मध्य भारत खासकर उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा और कुछ कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं जोरदार बारिश की भी संभावना है. आईएमडी के मुताबिक पूर्व मध्य भारत में 20 से 23 मार्च के दौरान गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है.
अगले 24 घंटों में कई इलाकों में जोरदार बारिश की संभावना
- उत्तर पूर्व इलाके में भारी बारिश हो सकती है.
- अगले 24 घंटे में पूर्वी मध्य भारत के विभिन्न इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है.
- अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में अगले 24 घंटों में बारिश का नया दौर शुरू हो सकता है.
- आईएमडी के मुताबिक पूर्वी मध्य भारत में 20 से 23 मार्च के दौरान गरज चमक के साथ जोरदार बारिश हो सकती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी के मुताबिक बीते दिनों दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई थी. दिल्ली के आसमान में बादलों का डेरा अब भी जमा हुआ है. इस कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. हालांकि, मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है. 17 और 18 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चल सकती है.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी :क्या चाहता है भारत का मुसलमान ? क्यों शिक्षा के क्षेत्र में वह अब भी है सबसे निचले पायदान पर
संपत्ति पर आदिवासी महिलाओं के अधिकार, क्या कहता है देश का कानून और कस्टमरी लाॅ
यूपी में दो से तीन दिन हो सकती है बारिश
आईएमडी के मुताबिक यूपी में अगले दो से तीन दिन में कई इलाकों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 16 और 17 मार्च को यूपी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस दौरान गरज चमक बिजली कड़कने की भी संभावना है. यूपी के झांसी, जालौन, कानपुर, कन्नौज, इटावा, मैनपुरी, कासगंज, बदायूं, गौतमबुद्ध नगर समेत कई और इलाकों में अगले दो से तीन दिन बारिश ही संभावना है. बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.
झारखंड के कई इलाकों में हो सकती है बारिश
झारखंड के इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है. सात जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया और कुछ जिलों में गर्म हवाएं चलने के कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 7.6 डिग्री अधिक है. इस बीच मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि 19 मार्च से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश की संभावना है. जबकि 21 और 22 मार्च को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी
बीते 24 घंटों में हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी हुई जबकि राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अभी प्रदेश में बारिश का दौर जारी रह सकता है. विभाग के मुताबिक मंगलवार को छोड़कर शुक्रवार तक राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा. राज्य के शिमला, कांगड़ा, सुंदरनगर और कुल्लू के भुंतर में बारिश हुई है. विभाग ने कहा कि चंबा, कांगड़ा और कुल्लू के ऊंचाई वाले इलाकों में 17 से 21 मार्च तक बारिश होने का अनुमान है.