Heavy Rain Alert: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में निम्न दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से, झारखंड में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. गुजरात में 29 अगस्त तक और दक्षिण राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. वहीं 24 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना है.
25 से 30 अगस्त तक राजस्थान, उत्तराखंड में भारी बारिश (Heavy Rain ALert)
- पूर्वी राजस्थान में 24 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.
- उत्तराखंड और राजस्थान में अगले 7 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना है.
- जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 26 अगस्त तक बारिश की संभावना जताई गई है.
- उत्तर प्रदेश में 24, 25 और 29 अगस्त को अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
कोंकण और गुजरात में भारी बारिश (Weather Alert)
- गुजरात में रुक रुक कर कई दिनों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि यहां 29 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है.
- कोंकण और मध्य महाराष्ट्र में 24 से 29 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना है.
24 से 30 अगस्त तक मेघालय समेत पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश (Extreme Rain Alert)
- अरुणाचल प्रदेश में 24 अगस्त को भी बारिश हो सकती है.
- असम और मेघालय में 24 से 29 अगस्त तक गरज और चमक के साथ झमाझम बारिश होगी.
- नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 24 से 27 अगस्त तक अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
26 से 29 अगस्त केरल और माहे में जोरदार बारिश (Weather Forecast)
- केरल और माहे में 26 से 28 अगस्त तक अत्यधिक बारिश की संभावना है.
- तटीय कर्नाटक में 26 से 29 अगस्त तक झमाझम बारिश होगी.
- तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 26 अगस्त को अलग अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है.
यह भी पढ़े: Viral Video : क्या ही मजे मार रही है दादी जी… दादी की दंबगई देख, छोकरे भी हुए हैरान

