Heat Wave Warning: देश के कई कई राज्यों में मौसम बदल गया है. आंधी और बारिश के बाद भीषण गर्मी पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने राजस्थान, गुजरात समेत कई और राज्यों के लिए हीट वेव अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि गुजरात में सबसे ज्यादा हीट वेव का असर दिखाई दिया है. भारतीय मौसम विभाग अनुमान जाहिर किया है कि राजस्थान, गुजरात समेत कई और राज्यों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. गुजरात के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट और जबकि महाराष्ट्र और राजस्थान कुछ हिस्से के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
कई राज्यों में हीट वेव का अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि गुजरात के आसपास के क्षेत्रों में हाई प्रेशर सिस्टम एक्टिव है, इसके कारण हीटवेव देखने को मिल रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, राजस्थान समेत कई और इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है. आईएमडी के मुताबिक गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर 13 मार्च को हीट वेव पड़ने की संभावना है. विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 13 और 14 मार्च को, ओडिशा में 13 से 17 मार्च, झारखंड में 14 से 17 मार्च को हीट वेव की स्थित रहेगी.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : स्टालिन सरकार ने बजट से रुपये का सिंबल ‘₹’ हटाया, तमिलनाडु में गहराया भाषा विवाद
अगले 24 घंटे में कहां कितना रहेगा तापमान
- भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
- अगले 2 दिनों के दौरान मध्य भारत में अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है और उसके बाद 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
- सप्ताह के दौरान पश्चिम भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
- पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का इजाफा हो सकता है.
- सप्ताह के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है.
झारखंड में भीषण गर्मी की चेतावनी
झारखंड में होली के दौरान विभिन्न हिस्सों में भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक कोल्हान और पलामू मंडलों के कुछ जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार से अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया “कोल्हान मंडल के लिए 14 मार्च को भीषण गर्मी का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें तीन जिले सरायकेला-खरसावां, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम शामिल हैं.” उन्होंने बताया “15 और 16 मार्च को कोल्हान के साथ पलामू मंडल में मुख्य रूप से पलामू और गढ़वा जिलों में भी ऐसी ही स्थिति रह सकती है. इन दो मंडलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.”