Heat Wave Alert: देश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है, वहीं मुंबई, पूर्वोत्तर भारत और हिमालयी क्षेत्रों में बारिश लोगों को राहत दे रही है. आज दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 41°C तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 29°C के आसपास रहने की संभावना है.
राजस्थान, पंजाब, बिहार गर्मी से बेहाल उत्तर भारत
राजस्थान और पंजाब में पारा 44°C तक पहुंचने की संभावना है. बिहार में भी 38°C से 41°C के बीच तापमान और उमस भरी गर्मी का दौर बना रहेगा. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में भी आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है.
पूर्वोत्तर भारत में राहत की बारिश
असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की से मध्यम बारिश जारी है. बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.किसानों और आम लोगों को इससे काफी राहत मिल रही है. उत्तर सिक्किम के चटेन क्षेत्र में फंसे पर्यटकों को निकालने का कार्य जारी है. आज सुबह MI 41 और MI 39 हेलीकॉप्टर पाकयोंग से चटेन के लिए रवाना हुए. हेलीकॉप्टर राहत सामग्री पहुंचाने और फंसे लोगों को निकालने का काम कर रहे हैं.
झारखंड का तापमान अभी और बढ़ेगा
मौसम विभाग ने कहा है कि तापमान अभी और बढ़ेगा. इसलिए लोगों को गर्मी झेलने के लिए तैयार हो जाना चाहिए. हालांकि, राज्य के 15 जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ वर्षा-वज्रपात भी हो सकती है. मौसम केंद्र ने कहा है कि रांची में आंशिक बादल छाये रहेंगे. गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं. रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहेगा.
यह भी पढ़ें.. Covid 19 Cases In India: कोरोना का तांडव जारी, एक्टिव केस 5300 से अधिक, 24 घंटे में चार की मौत