10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Railway Fare Hike: रेल किराये में बढ़ोतरी पर बवाल, कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का मांगा इस्तीफा

Railway Fare Hike: रेल किराये में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस ने कहा- रेल मंत्रालय की जवाबदेही खत्म हो गई है और सिर्फ नकली प्रचार किया जा रहा है.

Railway Fare Hike: मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने रेल किराये में बढ़ोतरी को लेकर हमला जारी रखते हुए कहा- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनके रहते रेलवे की हालत खराब हो गई है.

मोदी सरकार आम जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही : कांग्रेस

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, मोदी सरकार आम जनता को लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. केंद्रीय बजट से कुछ दिन पहले, एक ही वर्ष में दूसरी बार रेलवे किराया बढ़ाया गया. अलग रेल बजट नहीं होने से जवाबदेही खत्म हो गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे बीमार हालत में है, क्योंकि मोदी सरकार ठोस काम के बजाय नकली प्रचार में व्यस्त है. खरगे ने कहा कि एनसीआरबी के 2014-23 तक के आंकड़ों के मुताबिक, रेलवे से संबंधित हादसों में 2.18 लाख लोगों की मौत हुई। रेलवे अब सुरक्षित नहीं है, यह जीवन के साथ एक जुआ है.

रेलवे में 3.16 लाख रिक्तियां, लेकिन युवाओं को संविदा में मिल रही नौकरी

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि रेलवे में 3.16 लाख रिक्तियां हैं, लेकिन युवाओं को संविदा पर नौकरी दिए जाने का सिलसिला बढ़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया, मोदी सरकार के तहत, रेलवे को उपेक्षा, उदासीनता और नकली प्रचार की दुखद स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा पर देना होगा अधिक किराया

रेल मंत्रालय ने बीते रविवार को घोषणा की थी कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट में प्रति किलोमीटर एक पैसा और मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर-वातानुकूलित श्रेणी व सभी ट्रेन की वातानुकूलित श्रेणियों में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की जाएगी. नयी दरें 26 दिसंबर 2025 से प्रभावी होंगी.

ये भी पढ़ें: 26 दिसंबर से रेल सफर महंगा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel