12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 दिसंबर से रेल सफर महंगा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

Indian Railways Fare Hike: 26 दिसंबर से रेल सफर करना महंगा हो जाएगा. क्योंकि रेलवे ने यात्री भाड़े में इजाफा कर दिया है. रेल मंत्रालय ने रविवार को घोषणा की कि 215 किलोमीटर से अधिक की यात्रा के लिए साधारण श्रेणी के टिकट में प्रति किलोमीटर एक पैसा की बढ़ोतरी की जाएगी. रेलवे की घोषणा के बाद यात्रियों की जेब पर कितना असर पड़ने वाला है, आइये जानते हैं.

Indian Railways Fare Hike: रेल मंत्रालय ने बताया, 26 दिसंबर से मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गैर-वातानुकूलित श्रेणी (Non ac category) और सभी ट्रेन की वातानुकूलित श्रेणियों (ac category) में प्रति किलोमीटर दो पैसे की वृद्धि की जाएगी.

215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा में कोई वृद्धि नहीं

उपनगरीय रेल गाड़ियों के मासिक सीजन टिकट और अन्य ट्रेन में 215 किलोमीटर तक की साधारण श्रेणी की यात्रा के किराए में कोई वृद्धि नहीं की गई है.

आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

रेलवे की ओर से यात्रा किराए में बढ़ोतरी के बाद सवाल उठता है कि आखिर यात्रियों को टिकट के लिए कितना अधिक पैसा अतिरिक्त देना होगा. इसे इस तरह से समझा जा सकता है. अगर आप 500 किलोमीटर की यात्रा करते हैं, तो आपको केवल 10 रुपये अधिक देने होंगे.

किराए में इस बढ़ोतरी से रेलवे को 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद

किराए में इस बढ़ोतरी से रेलवे को 31 मार्च 2026 तक करीब 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है. रेल मंत्रालय के अनुसार, जुलाई 2025 में की गई किराया वृद्धि से अब तक लगभग 700 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ें: Indian Railway: सुरक्षित यात्रा के लिए नोट कर लें ये ट्रेन हेल्पलाइन नंबर, फटाफट मिलेगी मदद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel