24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Hathras Case : पीड़िता के घर पहुंची SIT, 104 बार हुई पीड़िता के भाई और आरोपी के बीच बात

उत्तर प्रदेश के Hathras जिले में दलित समुदाय की महिला के साथ Gangrape और उसकी मौत मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है. इ

उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) जिले में दलित समुदाय की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है. इधर पीड़िता के घर एसआईटी की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि परिवार से कॉल रिकॉर्ड पर पूछताछ की जा सकती है.

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बुधवार को बताया कि एसआईटी को अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए 10 दिन का और समय दिया गया है. अतिरिक्त समय दिए जाने की वजह के बारे में पूछने पर अवस्थी ने बताया “इसका एक ही कारण है और वह यह, कि अभी जांच पूरी नहीं हो पाई है.

गौरतलब है कि हाथरस में एक दलित लड़की से कथित रूप से सामूहिक बलात्कार के बाद उसकी मौत के मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने पिछली 30 सितंबर को एसआईटी का गठन किया था. उस वक्त उसे अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए सात दिन का समय दिया गया था. यह अवधि आज समाप्त हो रही है. हाथरस मामले को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां खासी तेज हैं. इस मुद्दे को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा है. राज्य सरकार ने इसकी सीबीआई जांच की भी सिफारिश की है.

104 बार हुई पीड़िता के भाई और आरोपी के बीच बात: यूपी पुलिस ने अपनी तफ्तीश में पाया है कि हाथरस की पीड़िता के भाई और मुख्य आरोपी संदीप के बीच फोन पर बातचीत का सिलसिला पिछले साल अक्तूबर से चल रहा था. कॉल रिकार्ड से उनके बीच 104 बार बात होने का पता चला है. यूपी पुलिस सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर फोन कॉल चंदपा क्षेत्र से ही किये गये हैं. 62 कॉल पीड़िता के भाई की ओर से और 42 कॉल आरोपी संदीप की ओर से गये. एसआइटी की जांच भी अंतिम दौर में है. वह अपनी रिपोर्ट बुधवार को मुख्यमंत्री को सौंप सकती है.

वाम नेता पीड़ित परिवार से मिले, न्यायिक जांच की मांग: माकपा और भाकपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को हाथरस जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और न्यायिक जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, भाकपा महासचिव डी राजा के अलावा बृंदा करात, अमरजीत कौर, माकपा की यूपी इकाई के सचिव हीरालाल यादव और भाकपा की यूपी इकाई के सचिव गिरीश शर्मा शामिल थे.

Posted By : Amitabh Kumar

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें