Gujarat News: गुजरात से बड़ी खबर है. मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है. मंत्रियों का इस्तीफा पहले से तय था. ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी की ओर से संकेत दिए गए थे कि आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में राज्य को लगभग 10 नए मंत्री मिल सकते हैं. ये भी बताया गया था कि आधे से अधिक मंत्रियों को बदला जा सकता है.
शुक्रवार को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों के साथ इस्तीफा देने के बाद शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे.
182 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में 15 प्रतिशत या 27 मंत्री हो सकते हैं
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिपरिषद का विस्तार शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे होगा. गुजरात के मौजूदा मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री सहित 17 मंत्री थे. आठ कैबिनेट स्तर के मंत्री, जबकि इतने ही राज्य मंत्री थे. कुल 182 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में सदन की कुल संख्या का 15 प्रतिशत या 27 मंत्री हो सकते हैं. भूपेंद्र पटेल ने 12 दिसंबर, 2022 को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ली थी.

