Viral Video: स्पाइडर मैन के बारे में तो हम सभी ने जरूर सुना होगा, जो अपनी दीवार चढ़ने की कला के लिए जाना जाता है. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़की को स्पाइडर मैन की तरह दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यह लड़की गली के बीच खड़ी नजर आती है, और फिर वह एक पतली गली के दोनों दीवारों पर पैर जमाते हुए छत पर चढ़ जाती है, ठीक वैसे ही जैसे स्पाइडर मैन अपनी दीवार चढ़ने की कला दिखाता है.
स्पाइडर मैन के सिग्नेचर स्टेप्स के साथ छत पर की चढ़ाई
वीडियो में लड़की पहले घर की छत की ओर इशारा करती है और फिर स्पाइडर मैन के सिग्नेचर स्टेप्स का अनुसरण करते हुए दीवार पर चढ़ने लगती है. यह नजारा बेहद चौंकाने वाला था, क्योंकि गली की चौड़ाई महज 3 फीट के आसपास थी और दोनों तरफ घर बने हुए थे। फिर भी लड़की बिना किसी परेशानी के दीवारों पर चढ़ते हुए छत तक पहुंच जाती है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था और इसे काफी लाइक्स और कमेंट्स मिले हैं. वीडियो पर प्रतिक्रियाएं भी मजेदार रही हैं. एक यूजर ने इसे देख कर लिखा, “ये तो स्पाइडर मैन की चचेरी बहन लग रही है.” दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “आज तो भाई पापा की परी उड़ गई।” वहीं, एक और यूजर ने हंसी मजाक में लिखा, “ये लड़कियां ऐसे ही घरों में चोरी करती हैं.”