Anmol Bishnoi: एनआईए की टीम ने बुधवार को कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करने के बाद एनआईए ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जा रहा है. एनआईए ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की 15 दिन की हिरासत मांगी है. अनमोल बिश्नोई पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या समेत कई और मामले दर्ज हैं. भारत के इस मोस्ट वांटेड अपराधी को मंगलवार को अमेरिका से ‘निर्वासित’ कर दिया गया था. उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. साल 2022 से फरार अमेरिका में रह रहा अनमोल बिश्नोई जेल में बंद अपने भाई लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-सिंडिकेट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार होने वाला 19वां आरोपी है.
कई अपराधों में गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई का दिया था साथ
एनआईए के एक प्रवक्ता ने बताया, “अनमोल के खिलाफ एनआईए ने मार्च 2023 में आरोपपत्र दाखिल किया था, जब मामले की जांच में यह बात सामने आई थी कि उसने 2020-2023 की अवधि के दौरान देश में विभिन्न आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने में घोषित आतंकवादी गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई की सक्रिय रूप से सहायता की थी.” इसमें कहा गया है कि अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के लिए अमेरिका से ‘आतंकी सिंडिकेट चलाना’ और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देना जारी रखा, इसके लिए उसने जमीनी स्तर पर अपने गुर्गों का इस्तेमाल किया.
एनआईए की जांच में कई बातों का खुलासा
एनआईए की जांच में यह भी सामने आया है कि अनमोल ने गिरोह के शूटर और जमीनी कार्यकर्ताओं को आश्रय और रसद से सहायता प्रदान की थी. बयान में कहा गया है ‘‘वह अन्य गैंगस्टरों की मदद से विदेशी धरती से भारत में जबरन वसूली में भी शामिल था. एनआईए आतंकवादियों, गैंगस्टरों और हथियार तस्करों के बीच गठजोड़ को ध्वस्त करने के अपने प्रयासों के तहत इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें उनका बुनियादी ढांचा और धन जुटाने के माध्यम भी शामिल हैं.” (भाषा इनपुट)
10 लाख का इनामी था अनमोल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से भारत लाया गया है. बुधवार को उसे भारत प्रत्यर्पित किया गया है. उसे पिछले साल नवंबर में अमेरिका में हिरासत में लिया गया था. अधिकारी ने बताया कि उसके पास कथित तौर पर एक रूसी पासपोर्ट था, जो उसने जाली दस्तावेजों के आधार पर हासिल किया था. एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
अनमोल बिश्नोई पर क्या है आरोप?
- पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर की गई हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था
- अनमोल बिश्नोई पर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या करवाने का भी आरोप है.
- बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग में अनमोल बिश्नोई का नाम आया था.
- अनमोल पर गिरोह के शूटर और जमीनी कार्यकर्ताओं को आश्रय और रसद से सहायता प्रदान करने का आरोप है.
2023 में NIA ने दाखिल की थी चार्जशीट
NIA ने मार्च 2023 में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. अनमोल अमेरिका में ही रहकर बिश्नोई गैंग का नेटवर्क संभाल रहा था. अनमोल गैंग के गुर्गों को रसद और रहने का ठिकाना मुहैया कराता था. इस महीने की शुरुआत में जांच एजेंसियों को सूचना मिली थी कि बिश्नोई को कनाडा में हिरासत में लिया गया है. पता चला था कि वह अक्सर अमेरिका से कनाडा आता जाता रहता था.
Also Read:‘हमने ही लाल किले से कश्मीर के जंगलों तक भारत पर हमला किया’, पाक नेता का बड़ा कबूलनामा, बोले-‘अभी तक लाशें गिन नहीं पाए हैं’

