14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ram Nath Kovind: पूर्व राष्ट्रपति नेे PM मोदी का पत्र शेयर कर जताया आभार, कहा- आपने मुझे गहराई से छुआ है

प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखे एक पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मैं इन मार्मिक तथा दिल को छूने वाले शब्दों को उस प्यार और सम्मान के रूप में स्वीकार करता हूं, जो साथी नागरिकों ने मुझे दिया है. मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूं.

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिखे एक पत्र को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि मैं इन मार्मिक तथा दिल को छूने वाले शब्दों को उस प्यार और सम्मान के रूप में स्वीकार करता हूं, जो साथी नागरिकों ने मुझे दिया है. मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूं. पीएम मोदी ने रविवार को लिखे एक पत्र में रामनाथ कोविंद की तारीफ करते हुए कहा था कि उन्होंने भारत के राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सिद्धांतों, ईमानदारी, कामकाज, संवेदनशीलता और सेवा के उच्चतम मानकों को स्थापित किया.


छोटे से गांव से राष्ट्रपति भवन तक का सफर सभी के लिए प्रेरणा- PM 

पीएम मोदी ने पत्र में कहा, उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से राष्ट्रपति भवन तक की कोविंद की व्यक्तिगत यात्रा की भी सराहना की और कहा कि यह हमारे देश के विकास के लिए एक दृष्टांत और हमारे समाज के लिए एक प्रेरणा है. बतौर राष्ट्रपति कोविंद का कार्यकाल रविवार, 24 जुलाई को समाप्त हो गया और 25 जुलाई को द्रौपदी मुर्मू ने भारत के 15वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की. कोविंद को लिखे पत्र में प्रधानमंत्री ने कहा, अपने पूरे जीवन और करियर में आपने दृढ़ संकल्प तथा गरिमा बनाए रखी, हमारे संविधान के सिद्धांतों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता, सर्वोच्च सम्मान एवं जिम्मेदारी दिखाई.

मैं आगे भी आपकी सलाह लेता रहूंगा

मोदी ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान कोविंद ने कई कार्यों, हस्तक्षेप और संबोधनों के जरिए देश और दुनिया में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व किया है. प्रधानमंत्री ने कोविंद से कहा कि पिछले पांच वर्षों में उन्होंने हमेशा समय और खुले मन से परामर्श दिया. उन्होंने कहा, मैं आगे भी आपकी सलाह लेता रहूंगा. राष्ट्रपति जी, आपके प्रधानमंत्री के रूप में आपके साथ काम करना एक वास्तव में सौभाग्य था.

रामनाथ कोविंद ने पीएम मोदी के पत्र को किया ट्वीट

कोविंद ने यह पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया, मैं इन मार्मिक तथा दिल को छूने वाले शब्दों को उस प्यार और सम्मान के रूप में स्वीकार करता हूं, जो साथी नागरिकों ने मुझे दिया है. मैं वास्तव में आप सभी का आभारी हूं. मोदी ने लिखा कि राष्ट्रपति के रूप में, कोविंद ने भारत के संविधान के आदर्शों तथा उसके लोकतंत्र के मर्म को सही फैसलों, उत्कृष्ट गरिमा और आसाधारण शालीनता के जरिए बरकरार रखा और हमेशा गणतंत्र के सर्वोत्तम हितों के लिए काम किया.

Also Read: Ram Nath Kovind: आजीवन लुटियन दिल्ली के आलीशान बंगले में रहेंगे रामनाथ कोविंद, जानिए कितनी मिलेगी पेंशन
प्रथम नारगिक के तौर पर कमजोर तबके के लिए किया काम 

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि देश के प्रथम नागरिक के तौर पर वह हमेशा सबसे कमजोर तबके के नागरिकों के कल्याण के लिए डटे रहे और दृढ़ता से एवं गर्व के साथ अपनी मिट्टी तथा लोगों से जुड़े रहे. प्रधानमंत्री ने पत्र में कहा कि कोविंद हमेशा लोगों से जुड़े रहे, उनकी परेशानियों, उनकी अपेक्षाओं के प्रति संवेदनशील रहे और समय के साथ आवश्यक परिवर्तन को लेकर भी पूरी तरह से जागरूक रहे.

(इनपुट- भाषा के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें