Fog and smog in Delhi: दिल्ली‑एनसीआर में आज सुबह घने कोहरे के कारण विज़िबिलिटी बेहद कम हो गई. मौसम विभाग ने लो विज़िबिलिटी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम की मार का असर अब रेल और हवाई सफर पर भी पड़ने लगा है. कोहरे के कारण 32 ट्रेनें और 15 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं हैंं.
रेल सेवाओं पर कोहरे का असर
घने कोहरे के कारण रेल सेवाओं में भारी देरी देखने को मिली. अब तक 32 प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. कुछ प्रमुख ट्रेनें और उनकी देरी इस प्रकार है:
- प्रयागराज एक्सप्रेस – 4 घंटे 2 मिनट लेट
- रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस – 3 घंटे 10 मिनट लेट
- नई दिल्ली-बनारस मंदिर वंदे एक्सप्रेस – 30 मिनट लेट
- नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस – करीब 4 घंटे लेट
- इलाहाबाद-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस – करीब 4 घंटे लेट
- बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस – लगभग 5 घंटे लेट
- ऊंचाहार एक्सप्रेस – करीब 9 घंटे लेट
(सूची में अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं)
उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, पश्चिम मेघालय, उत्तर छत्तीसगढ़ और उत्तर‑पूर्वी मध्य प्रदेश में भी सुबह से कोहरा छाया हुआ है. इन इलाकों में दृश्यता बेहद कम है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है.
उड़ानों पर भी भारी असर
घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट और आसपास के हवाई मार्गों पर उड़ानों का संचालन गंभीर रूप से प्रभावित हुआ. लगभग 15 से अधिक फ्लाइट्स रद्द हुई हैं, जबकि 30 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से उड़ रही हैं। कई उड़ानों को रीशेड्यूल करना पड़ा. एयरपोर्ट पर यात्रियों को लंबा समय टैक्सीवे पर इंतजार करना पड़ा और कई यात्री घंटों फंसे रहे.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत के कई हिस्सों में घना कोहरा और लो विज़िबिलिटी बनी रह सकती है. सड़क पर वाहन चलाते समय और रेल व हवाई यात्रा करते समय यात्रियों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें.. Cold Wave Alert: दिन में छाएगा अंधेरा! अगले 6 दिन इन राज्यों को मौसम विभाग ने किया अलर्ट

