21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रस्सियों के सहारे छात्र! दिल्ली के मुखर्जी नगर के वीडियो ने सबको डराया, कोचिंग संस्थान में लगी आग में 61 घायल

Fire at Delhi’s Mukherjee Nagar: आग की घटना को लेकर पुलिस ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा है कि 61 विद्यार्थियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. देखें घटना का वीडियो

Fire at Delhi’s Mukherjee Nagar: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को आग लग गयी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो पर यूजर लगातार प्रतिक्रिया देते नजर आये. वीडियो में नजर आ रहा है कि आग लगने के बाद एसी कंप्रेशर पर बैठकर रस्सियों और तारों के सहारे छात्र नीचे उतर रहे हैं. दिल्ली पुलिस के अनुसार, 61 लोग आग की चपेट में आकर घायल हुए हैं. झुलसने के बाद इन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस ने कहा कि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक ने तीसरी मंजिल से सीधे छलांग लगा दी थी जबकि एक एसी कंप्रेसर पर गिर गया था.

कब लगी आग

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने आग को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 27 मिनट पर मिली. इसके बाद दमकल की कुल 11 गाड़ियों को मौके पर भेजा दिया गया. दहशत में रस्सियों से उतरते समय 10-12 विद्यार्थियों को चोट पहुंची. पुलिस की मानें तो, घटना के वक्त ‘भंडारी हाउस’ इमारत में विभिन्न कोचिंग संस्थानों के करीब 250 विद्यार्थी कक्षा में मौजूद थे.

पुलिस ने क्या कहा

आग की घटना को लेकर पुलिस ने एक बयान जारी किया जिसमें उसने कहा है कि 61 विद्यार्थियों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया. पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. शुरुआती जांच से जो बात सामने आयी है उसके अनुसार आग बिल्डिंग के भूतल पर लगे बिजली के मीटरों से फैली. मुखर्जी नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.

Also Read: Video: मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, रस्सियों के सहारे बाहर निकले छात्र वीडियो हुआ वायरल

अग्निशमन विभाग द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि दमकलकर्मी लोगों को खिड़कियों के माध्यम से बाहर निकाल रहे हैं. इनमें ज्यादातर छात्र हैं. छात्र घबराये हुए नजर आ रहे हैं. वे रस्सियों के सहारे बिल्डिंग की सबसे आखिरी मंजिल से नीचे उतरते नजर आ रहे हैं. उस मंजिल से धुआं भी निकलता देखा जा सकता है. बिल्डिंग की दूसरी ओर लगी रस्सियों का भी छात्रों ने परिसर से बाहर आने के लिए इस्तेमाल किया. वीडियो में फंसे विद्यार्थी बिल्डिंग की आखिरी मंजिल से एक-एक करके बाहर निकलते वीडियो में नजर आ रहे हैं. इनमें से कुछ अपना बैग फेंकते और एक-दूसरे की मदद करते भी दिख रहे हैं.

Undefined
रस्सियों के सहारे छात्र! दिल्ली के मुखर्जी नगर के वीडियो ने सबको डराया, कोचिंग संस्थान में लगी आग में 61 घायल 3
Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel