13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजाब में AAP एमएलए को खरीदने के आरोप में BJP के खिलाफ FIR दर्ज, सरकार गिराने का है मामला

पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार को गिराने के प्रयास में उसके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया है.

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने के सिलसिले में की गई शिकायत के आधार पर बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की है. ‘आप’ ने भाजपा पर उसके विधायकों को खरीदने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से इसकी शिकायत की है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को इस मुद्दे पर पार्टी विधायकों के साथ राज्य के डीजीपी से मुलाकात की और गहन जांच की मांग की.

आईपीसी की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

पंजाब पुलिस के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के कुछ विधायकों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पंजाब पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा आठ और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171-बी और 120-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने यह भी दावा किया कि भाजपा पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है और उसने आप के 10 विधायकों को दल बदल के लिए 25-25 करोड़ रुपये की पेशकश की है.

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भाजपा पर लगाया आरोप

बता दें कि पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भगवंत मान की अगुवाई वाली सरकार को गिराने के प्रयास में उसके विधायकों को 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया है. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने मीडिया से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा के ‘ऑपरेशन लोटस’ के तहत राज्य के कुछ ‘आप’ विधायकों से संपर्क साधा गया. ‘आप’ के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि ‘आप’ के सात से 10 विधायकों से पैसे और मंत्री पद के ऑफर के साथ संपर्क किया गया है. चीमा ने कहा कि पंजाब में हमारे विधायकों से संपर्क किया जा रहा है. भाजपा के कुछ लोगों द्वारा उनसे टेलीफोन पर संपर्क किया जा रहा है, जिन्हें भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने हमारे विधायकों को पार्टी से अलग करने के लिए भेजा था.

Also Read: ‘आप’ ने भाजपा पर लगाया पंजाब सरकार गिराने का आरोप, कहा- विधायकों को दिया था 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर
वड्डे बाउ जी से कराई जाएगी बैठक

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि उन्होंने हमारे विधायकों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि उनकी बैठक ‘वड्डे बाउ जी’ और दिल्ली में बड़े नेताओं के साथ कराई जाएगी और उन्हें 25-25 करोड़ रुपये का ऑफर दिया. चीमा ने आरोप लगाया कि भाजपा के सरकार बनाने पर ‘आप’ विधायकों को मंत्री पद की पेशकश की गई. वित्त मंत्री ने आगे आरोप लगाया, ‘उनसे कहा गया कि अगर आप तीन-चार विधायक लाते हैं, तो आपको 50-70 करोड़ रुपये की पेशकश की जाएगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें