Table of Contents
Farmers Protest in Nagpur : कर्ज माफी की मांग को लेकर महाराष्ट्र के नागपुर में किसानों का प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी है. पूर्व मंत्री और प्रहार पार्टी के नेता बच्चू कडू के नेतत्व में आयोजित किसानों के प्रदर्शन में तत्काल किसानों के लिए कर्ज माफी की मांग की जा रही है. किसान यह मांग कर रहे हैं कि सरकार बिना किसी शर्त के उनकी ऋण की माफी करे. बच्चू कडू प्रदर्शन के दौरान यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार, किसानों से किए वादे को भूल गई है. उन्होंने कहा कि जबतक सरकार किसानों का ऋण माफ नहीं करती है, तबतक उनका आंदोलन जारी रहेगा. किसानों ने नागपुर-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) को जाम कर दिया है.
क्या है किसानों की मांग?
महाराष्ट्र में किसानों की ऋण माफी बड़ा मुद्दा है, जो चुनाव के वक्त भी काफी जोर-शोर से उठाया जाता रहा है. किसान यह मांग कर रहे हैं कि उनके कृषि ऋण को बिना शर्त माफ कर दिया जाए. साथ ही किसान यह मांग भी कर रहे हैं कि कर्ज चुकाने में असमर्थ किसानों के साथ कोई जोर जबरदस्ती ना की जाए. सूखा से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की मांग भी किसान कर रहे हैं. इन मांगों के अतिरिक्त किसान एमएसपी की मांग भी कर रहे हैं.
क्या है सरकार का पक्ष?
कर्ज माफी महाराष्ट्र में बड़ा मसला है. कृषि ऋण की वजह से यहां कई किसानों ने अपनी जान तक दी है. इसी वजह से चुनाव के वक्त हमेशा ही यह मुद्दा जोर-शोर से उठता है. किसानों के प्रदर्शन पर अबतक सरकार की ओर से कोई अधिकारिक बयान सामने तो नहीं आया है, लेकिन सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार किसानों से बातचीत के लिए राजी है. 2017 में किसानों की ऋण माफी हुई थी, लेकिन उसका लाभ किसानों को मिला नहीं.
ये भी पढ़ें : VIDEO : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भरी राफेल में उड़ान, सुखोई के बाद राफेल की सवारी कर बढ़ाया सेना का मनोबल
Cyclone Montha : कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान मोंथा, आंध्रप्रदेश, ओडिशा में तबाही के निशान

