15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

20 दिनों में 219 किसानों से महज 1396 एमटी धान की हुई खरीद

डीएम ने धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का दिया निर्देश

गति धीमी.

धान खरीद के 48 घंटे के अंदर किसानों का करना है पेमेंट

कैप्शन- बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 के तहत पैक्स व व्यापार मंडल में की जा रही धान खरीदारी की समीक्षा की गयी. डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला टास्कफोर्स की बैठक में अब तक धान खरीद की स्थिति की जानकारी दी गयी. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 158 पैक्स और 10 व्यापार मंडल में धान खरीदारी हो रही है. 15 नवंबर से खरीदारी शुरू है. अभी तक 219 किसानों से 1396 एमटी धान की खरीदा की गयी है. डीएम ने प्रबंध निदेशक को-ऑपरेटिव बैंक व सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों से कहा कि धान खरीद के 48 घंटे के अंदर किसानों का पेमेंट कर देना है. डीएम ने धान अधिप्राप्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसानों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि धान खरीदारी के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन करायें.

15032 किसानों ने कराया है निबंधन

जिला में आवेदन करने वाले कुल किसानों की संख्या 15032 है, जिसमें 10939 रैयत किसान व 493 गैर रैयत किसान है. धान खरीदारी के लिए 168 समितियों व 16 मिल का चयन किया गया है. डीएम ने छोटे व मंझले किसानों से प्राथमिकता देते हुए धान खरीदने को कहा.

निर्वाचित नयी टीम को धान खरीदारी में लगाने का आदेश

चुनाव के बाद नवनिर्वाचित प्रबंध कारिणी को तीन दिनों के अंदर धान खरीदारी से जोड़ने को कहा गया, जो समिति सही से खरीदारी नहीं कर रही है, उसके लाइसेंस को रद्द करते हुए पंचायत को अन्य पंचायत के साथ टैग कर दिया जायेगा. आपूर्ति विभाग की समीक्षा में डीएम ने खाद्यपूर्ति का उठाव ससमय करने व आधार सीडिंग और इ-केवाइसी के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में संबंधित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel