30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI ने ईडी अधिकारी को दबोचा, 20 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

ED Officer Arrest: ED के डिप्टी डायरेक्टर चिन्तन रघुवंशी को CBI ने 20 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. कारोबारी से मनी लॉन्ड्रिंग केस 'सेटेल' करने के बदले ₹5 करोड़ की डील की गई थी. यह गिरफ्तारी ओडिशा के भुवनेश्वर में की गई, जिससे ED की साख पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

ED Officer Arrest: देश की सबसे सख्त आर्थिक जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) खुद इस बार सवालों के घेरे में आ गई है. ईडी के डिप्टी डायरेक्टर चिन्तन रघुवंशी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उन्होंने एक कारोबारी से मनी लॉन्ड्रिंग केस को ‘सेटेल’ करने के बदले में मोटी रकम की मांग की थी.

₹5 करोड़ से शुरू हुई डील, ₹2 करोड़ में तय हुआ सौदा

CBI सूत्रों के अनुसार, चिन्तन रघुवंशी ने कारोबारी से कुल 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो बाद में 2 करोड़ रुपये में तय हुई. पहली किस्त के तौर पर 50 लाख में से 20 लाख रुपये लेते वक्त रघुवंशी को ट्रैप किया गया. यह कार्रवाई ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में की गई, जहां ईडी की टीम एक सर्च ऑपरेशन के सिलसिले में मौजूद थी.

IRS अधिकारी हैं चिन्तन रघुवंशी

रिश्वत लेते पकड़े गए चिन्तन रघुवंशी भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी हैं. उनके खिलाफ शिकायत मिलने के बाद CBI ने पहले जाल बिछाया और फिर रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्हें अब हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें.. Corona Cases In India: कोरोना का नहीं थम रहा खौफ, 1200 से अधिक हुए एक्टिव मामले

ईडी की साख पर सवाल

यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि ईडी देश में आर्थिक अपराधों और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों की जांच करने वाली एक अहम और प्रभावशाली संस्था मानी जाती है. लेकिन इस तरह के घोटाले से न सिर्फ संस्थान की साख पर बट्टा लगा है बल्कि सवाल यह भी उठता है कि भ्रष्टाचार का दायरा अब जांच एजेंसियों तक भी पहुंच गया है.

यह भी पढ़ें.. Rain Alert: देश में मॉनसून का कहर जारी, दिल्ली से यूपी-बिहार तक बारिश का तांडव

यह भी पढ़ें.. Video : पंजाब के पटाखा फैक्टरी में जोरदार धमाका, थर्राया इलाका, 5 की मौत

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel