16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earthquake In India: भूकंप से फिर हिला भारत, 4.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake In India: आज तड़के सुबह फिर एक बार भूकंप से धरती डोल उठी है. सुबह 7.26 बजे बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.

Earthquake In India: भारत में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किया गया. बंगाल की खाड़ी में इसकी तीव्रता लगभग 4.2 मापी गई है. जानकारी के अनुसार यह भूकंप आज सुबह 7 बजकर 26 मिनट पर आया. इस बात की जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र तरफ से दी गई है. एक तरफ ‘दित्वा’ तूफान से लोगों में खौफ बना हुआ वहीं अब भूकंप के झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया है.

कल हरियाणा में महसूस हुए थे झटके

सोमवार देर रात हरियाणा में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता का यह भूकंप रात 9:22 बजे आया. इसका केंद्र सोनीपत जिले में जमीन से लगभग 5 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह की क्षति या घबराहट की कोई बड़ी सूचना सामने नहीं आई है.

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट, चेन्नई के कई इलाके जलमग्न

चेन्नई में सोमवार को मध्यम से भारी बारिश हुई, जिसके कारण शहर के कई निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वेलाचेरी स्थित एजीएस कॉलोनी पूरी तरह जलमग्न हो गई, जबकि शहर में एक कार पानी में डूब गई और पूनमल्ली में अचानक हुए जलभराव के चलते एक सरकारी बस फंस गई.

मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि तमिलनाडु–पुडुचेरी तटों के निकट बने चक्रवाती तूफ़ान ‘दित्वा’ के चलते चेन्नई और तिरुवल्लूर जिलों में मंगलवार सुबह तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और जलभराव वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel