16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा की मेडिकल छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल में सामूहिक दुष्कर्म, BJP ने ममता सरकार को घेरा, विरोध में सड़क जाम

Durgapur Medical Student Molestation Case: ओडिशा की एक मेडिकल छात्रा के साथ पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में अज्ञात लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में सेकंड इयर की छात्रा है. इधर सामूहिक दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला और विरोध में सड़क जाम कर दिया.

Durgapur Medical Student Molestation Case: मेडिकल की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में परिवार के सदस्यों ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात दुर्गापुर स्थित निजी मेडिकल कॉलेज परिसर के बाहर हुई. उन्होंने बताया, पीड़ित छात्रा अपने एक दोस्त के साथ डिनर के लिए बाहर गई थी, तभी यह वारदात हुई. फिलहाल पीड़िता का कॉलेज अस्पताल में इलाज हो रहा है और उसने पुलिस को अपना बयान दे दिया है.

बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा, सड़क किया जाम

पिछले साल आरजी कर अस्पताल में दुष्कर्म-हत्या मामले के बाद हुई इस घटना के बाद, विपक्षी दल बीजेपी ने दावा किया कि ममता बनर्जी के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. बीजेपी नेताओं ने विरोध में सड़क जाम कर दिया. बीजेपी विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा, “हमने विरोध स्वरूप सड़क जाम की है क्योंकि दुर्गापुर में द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. वह ओडिशा से यहां आई थी. वह रात 8 बजे खाना खाने के लिए बाहर गई थी. पश्चिम बंगाल में, चाहे वह 6 महीने की बच्ची हो, 80 साल की बुजुर्ग हो या 23 साल की मेडिकल छात्रा, कोई भी सुरक्षित नहीं है. हम ममता बनर्जी की उस महिला की ईमानदारी पर टिप्पणी का इंतजार कर रहे हैं. सीएम सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के साथ नहीं खड़ी हैं. सीएम आरोपियों के साथ खड़ी हैं. दुर्गा पूजा पर करोड़ों खर्च किए जाते हैं, जहां टीएमसी नेता प्रार्थना करते हैं, लेकिन महिलाओं को कोई सम्मान नहीं दिया जाता… हम आज बंगाल के लोगों को यह बताने के लिए विरोध कर रहे हैं कि अगर आप आज विरोध नहीं करेंगे, तो आपके परिवार की महिलाएं अगली शिकार होंगीं.”

बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने बीजेपी पर किया पलटवार- लगाया गंभीर आरोप

दुर्गापुर कथित सामूहिक दुष्कर्म मामले पर पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा- “पुलिस जांच कर रही है. जांच जारी है. पीड़िता के माता-पिता ओडिशा से आ चुके हैं और उन्होंने चल रही जांच में विश्वास जताया है. पीड़िता की देखभाल की जा रही है, उसकी मेडिकल और मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग और जांच चल रही है.” उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा- महिलाओं के खिलाफ ऐसे अपराधों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए. दुर्भाग्य से, बीजेपी हमेशा ऐसे अपराधों को राजनीतिक चश्मे से देखती है, जो बिल्कुल अनुचित है. हम यह दोहराना नहीं चाहते कि कोलकाता भारत के सबसे सुरक्षित महानगरों में से एक है. हम यह दोहराना नहीं चाहते क्योंकि सभी जानते हैं कि पश्चिम बंगाल महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण के लिए काम करता है. हम यह दोहराना नहीं चाहते क्योंकि सभी जानते हैं कि मुख्यमंत्री महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अन्याय से समझौता नहीं करतीं.”

पीड़िता के माता-पिता ने क्या बताया?

पीड़ित छात्रा के माता-पिता ने कहा कि वे बेटी के दोस्तों का फोन आने के बाद शनिवार सुबह दुर्गापुर पहुंचे. छात्रा की मां ने आरोप लगाया कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे उनकी बेटी के साथ उस वक्त सामूहिक दुष्कर्म किया गया जब वह अपने एक दोस्त के साथ रात का भोजन करने के लिए कॉलेज परिसर से बाहर गई थी. छात्रा के पिता ने कहा, “हम आज सुबह यहां आए और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मैंने सुना था कि कॉलेज में अच्छी पढ़ाई होती है, इसलिए हमने अपनी बेटी को यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था.’’

आरोपियों ने पीड़िता मोबाइल छीना और कैंपस के बाहर जंगल में किया दुष्कर्म: पुलिस

दुर्गापुर के न्यू टाउनशिप थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्रा शुक्रवार रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे अपने दोस्त के साथ परिसर से बाहर गई थी. अधिकारी ने कहा, “जब तीन अज्ञात लोग वहां पहुंचे, तो उसका दोस्त उसे अकेला छोड़कर चला गया. उन लोगों ने उसका फोन छीन लिया और कैंपस के बाहर जंगल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया. उसे धमकी दी गई कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया, तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.”

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel