8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DU: विश्वविद्यालय परिसर में पिंक बूथ और इंटीग्रेटेड पुलिस बूथ का हुआ शुभारंभ

दिल्ली पुलिस के सहयोग से सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में दो पुलिस बूथों का उद्घाटन हुआ. मिरांडा हाउस कॉलेज में पिंक बूथ और विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर इंटीग्रेटेड पुलिस बूथ बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि इस बूथ के निर्माण से विश्वविद्यालय परिसर में सुरक्षा का माहौल और मजबूत होगा.

DU: दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) में लड़कियों की सुरक्षा के लिए पिंक बूथ और परिसर में समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंटीग्रेटेड पुलिस बूथ की शुरुआत हुई. दिल्ली पुलिस के सहयोग से सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में दो पुलिस बूथों का उद्घाटन हुआ. मिरांडा हाउस कॉलेज में पिंक बूथ और विश्वविद्यालय के गेट नंबर 4 पर इंटीग्रेटेड पुलिस बूथ बनाया गया है. 
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने कहा कि मुसीबत की घड़ी की साथी दिल्ली पुलिस है. किसी को कोई दिक्कत आती है तो हर व्यक्ति सबसे पहले 100 नंबर या 102 पर कॉल करता है.

दिल्ली पुलिस का मौरिस नगर थाना दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए ही बनाया गया है और दो नए बूथ भी उसी का विस्तार है. उन्होंने पिंक बूथ को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह बूथ महिला पुलिस द्वारा संचालित होगा, लेकिन इसकी सेवाएं सभी वर्गों के लिए उपलब्ध होगी. 
इस मौके पर डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में इन दो पुलिस बूथों का निर्माण बहुत मायने रखता है और यह एक बहुत ही अच्छी शुरुआत है. पिंक बूथ महिलाओं के लिए सुरक्षा, आत्मविश्वास, सशक्तिकरण, आत्मसम्मान और विश्वास का प्रतीक है. 


महिला सुरक्षा को मिलेगी मजबूती


कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली पुलिस (उत्तरी जिला) ने डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज के साथ मिलकर पुलिस का पिंक बूथ स्थापित किया है. यह दिल्ली विश्वविद्यालय के विजन के हिसाब से महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण पर फोकस करने वाली एक खास जगह है. पिंक बूथ का मकसद एक सुरक्षित, आसानी से पहुंच वाला और मददगार माहौल प्रदान करना है जहां छात्र, शिक्षक और स्टाफ अपनी चिंता बता सकें, मदद मांग सकें और समय पर सहायता हासिल कर सके.

यह पिंक बूथ कैंपस और कम्युनिटी की सुरक्षा के प्रति कमिटमेंट को मजबूत करने का काम करेगा. कुलपति ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली विश्वविद्यालय के मोटो की चर्चा करते हुए कहा कि जब दो संस्थान एक साथ आते हैं तो एक शक्तिशाली साझेदारी विकसित होती है. पिंक बूथ को लेकर मिरांडा हाउस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर विजयलक्ष्मी नंदा ने कहा कि यह जगह काफी असुरक्षित और डार्क जोन थी और इस बूथ से यह काफी सुरक्षित हो गयी है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel