11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुपकर के जवाब में खड़ा हुआ डोगरा फ्रंट, महबूबा के पाकिस्तान प्रेम पर तिरंगा लेकर घाटी में प्रदर्शन

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कश्मीर के सभी बड़े नेताओं की एक बैठक बुलायी है. इसमें चार पूर्व मुख्यमंत्री सहित लगभग 14 लोग शामिल हो रहे हैं. दो दिन पहले पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पीएम को कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) से बात करने की सलाह दी थी. अब इसके खिलाफ आज बैठक से कुछ समय पहले जम्मू में प्रदर्शन किये जा रहे हैं. आज तक की खबर के मुताबिक महबूबा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कश्मीर के सभी बड़े नेताओं की एक बैठक बुलायी है. इसमें चार पूर्व मुख्यमंत्री सहित लगभग 14 लोग शामिल हो रहे हैं. दो दिन पहले पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पीएम को कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान (Pakistan) से बात करने की सलाह दी थी. अब इसके खिलाफ आज बैठक से कुछ समय पहले जम्मू में प्रदर्शन किये जा रहे हैं. आज तक की खबर के मुताबिक महबूबा की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.

बता दें कि 22 जून को नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के आवास पर गुपकर संगठन की एक अहम बैठक हुई थी. पीएम मोदी की सर्वदलीय बैठक से पहले गुपकार संगठन के लोग अपना एजेंडा तय करने के लिए जुटे थे. बैठक के बाद महबूबा ने कहा था कि पीएम मोदी को कश्मीर पर पाकिस्तान से भी बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि जब दूसरे देशों के साथ कश्मीर पर चर्चा हो सकती है तो पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं.

वहीं, इसके विरोध में आज जम्मू में प्रदर्शन किये जा रहे हैं. डोगरा फ्रंट ने महबूबा के खिलाफ जम्मू में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शन करने वाले लोग मांग कर रहे हैं कि महबूबा को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा जाना चाहिए. एक प्रदर्शनकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि यह विरोध मुफ्ती के उस बयान के खिलाफ है जो उन्होंने गुपकर की बैठक के बाद दिया था कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे में एक हितधारक है. उन्हें सलाखों के पीछे डालना चाहिए.

Also Read: कश्मीरी नेताओं के साथ पीएम मोदी की बैठक, क्या है बीजेपी का एजेंडा और विजन इस महा मीटिंग से, जानिए अहम बातें

पैंथर्स पार्टी के भीम सिंह ने भी महबूबा के उस बयान का विरोध किया था और कहा था कि महबूबा अपनी राजनीति चमकाने के लिए बार-बार पाकिस्तान का नाम लेती हैं. हम उनको तवज्जो नहीं देते. डोगरा फ्रंट के अलावा यूनाइटेड जम्मू नाम के एक संगठन ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

महबूबा के पाकिस्तान वाले बयान का उस समय देश भर में काफी विरोध हुआ था. आज प्रधानमंत्री शाम तीन बजे सर्वदलीय बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में चार पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और गुलाम नबी आजाद सहित लगभग 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए अजीत डोभाल सहित कई उच्च अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

गुपकार संगठन जहां आर्टिकल 370 और कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा की मांग को लेकर बैठक में शामिल होने वाला है, वहीं मोदी सरकार प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने और परिसीमन को लेकर बात करने वाली है. केंद्र के सूत्रों ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस बैठक में आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर कोई बात नहीं होगी. न ही जम्मू को पूर्ण राज्य के दर्जे पर कोई चर्चा होगी.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें