16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali 2025 : दीपोत्सव की खास तैयारी, अयोध्या में रामकथा नजर आ रही है हर ओर

Diwali 2025 : भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव 2025 की तैयारी चल रही है. रामनगरी अयोध्या कला और भक्ति के रंगों में सज रही है. रामकहानी फ्लाईओवर और दीवारें कह रही हैं.

Diwali 2025 : भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या फिर से भव्य दीपोत्सव की रोशनी में नहाई हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह दीपोत्सव श्रद्धा के साथ-साथ कला और संस्कृति का उत्सव बन गया है. रामनगरी की दीवारें, फ्लाईओवर और सड़कें सुंदर चित्रों से सजी हैं, जो रामायण के जीवंत प्रसंगों को दर्शा रही हैं.

फ्लाईओवर और दीवारों पर जीवंत हुई रामकथा

अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) की पहल पर शहर के प्रमुख फ्लाईओवरों को रामकथा के दृश्यों से सजाया जा रहा है. सआदतगंज, नाका, देवकाली और साकेत पेट्रो पंप के पास बने फ्लाईओवरों पर थ्रीडी चित्रों में राम जन्म, वनवास, रावण वध और राम-सीता मिलन जैसे प्रसंग उकेरे गए हैं. इन कलाकृतियों में स्थानीय कलाकारों के साथ राष्ट्रीय स्तर के चित्रकारों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है. यह प्रयास न केवल शहर को सौंदर्य प्रदान कर रहा है, बल्कि रामायण की शिक्षाओं को आधुनिक रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

स्थानीय कलाकारों की सृजनात्मक भागीदारी

अयोध्या की दीवारें इस बार सिर्फ रंगों से नहीं, बल्कि श्रद्धा से सजी हैं. मंदिरों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों की दीवारों पर हनुमानजी का लंका दहन, राम-लक्ष्मण संवाद और सीता हरण जैसे प्रसंग चित्रित किए गए हैं. स्थानीय कलाकारों का कहना है कि पारंपरिक और आधुनिक कला शैलियों के मेल से इन चित्रों को बनाया गया है ताकि अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिल सके.

“दीपोत्सव को मिलेगा नया रूप” — एडीए उपाध्यक्ष

अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अश्वनी पांडेय ने बताया कि इस वर्ष दीपोत्सव का स्वरूप पहले से कहीं अधिक भव्य और कलात्मक होगा. उन्होंने कहा, “रामनगरी के फ्लाईओवरों और सड़कों पर बनी दिव्य आकृतियां इस दीपोत्सव को विशेष बना रही हैं. राम मंदिर परिसर के आसपास विशेष सजावट की गई है, जहां दीपों की रोशनी और कलात्मक चित्रण का संगम अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगा.” उन्होंने बताया कि इन कलाकृतियों में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान के साथ अयोध्या की प्राचीन संस्कृति को भी दर्शाया गया है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक इन चित्रों को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर इन्हें साझा कर रहे हैं, जिससे अयोध्या की पहचान और अधिक सशक्त हो रही है.

सरयू तट से विश्व तक, दीपोत्सव का विस्तार

योगी सरकार ने दीपोत्सव को वैश्विक स्वरूप देने का लक्ष्य रखा है. सरयू तट पर लाखों दीपों की रोशनी, लेजर शो, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और रामलीला मंचन इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे. शहर के हर कोने में दीप सज रहे हैं, और हर सड़क पर भक्ति के साथ कला का उजास फैल रहा है. इस पहल से अयोध्या न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बन रही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व पटल पर नए आयाम दे रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel