19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं थम रहा महाकुंभ में श्रद्धालुओं का रेला, वीकेंड पर फिर उमड़ा जनसैलाब

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में महाशिवरात्रि से ठीक पहले फिर एक बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. लाखों की संख्या में लोग इस व्यक्त संगम स्नान कर रहे.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में फिर आज भयंकर भीड़ उमड़ी है. अनुमान के मुताबिक एक लाख से अधिक गाड़ियां प्रयागराज में हैं. आज भी लोग बड़ी संख्या में संगम किनारे स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. रविवार के दिन वीकेंड होने के कारण भीड़ बढ़ गई है. अंतिम स्नान अभी महाशिवरात्रि के दिन होना है जिसको लेकर प्रशासन भी मुस्तैद दिख रहा.

60 करोड़ से अधिक लोगों ने अब तक किया स्नान

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं का विशाल महासागर उमड़ रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ के 41 दिनों में अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा 60 करोड़ को पार कर चुका है, जो किसी भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन में अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता मानी जा रही है. शनिवार को महाशिवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संगम की ओर बढ़ी, जिसके कारण शहर में कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.

सीएम योगी की फिर से प्रयागराज में मौजूदगी

महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में रहेंगे. शनिवार को उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ संगम में डुबकी लगाई. आज फिर से सीएम योगी प्रयागराज में रहेंगे और शंकराचार्य विजयेन्द्र सरस्वती से मुलाकात करेंगे. महाकुंभ के इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने पहले बयान में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान का अनुमान जताया था, जो अब 60 करोड़ को पार कर चुका है.

बड़ी संख्या में विदेश से आ रहे लोग

महाकुंभ के आयोजन में केवल भारत ही नहीं, बल्कि पड़ोसी देश नेपाल से भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं. करीब 50 लाख से अधिक लोग नेपाल से महाकुंभ में स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. साथ ही, 73 देशों के राजनयिक और भूटान के नरेश नामग्याल वांगचुक समेत कई देशों के मेहमान भी संगम में स्नान कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें.. कौन हैं पीएम मोदी के दूसरे प्रधान सचिव शक्तिकांत दास, क्या है इनकी खासियत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें