Shaktikanta Das: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूसरा प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. गुजरात कैडर के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी पी के मिश्रा इस समय प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के रूप में कार्यरत हैं. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, दास का कार्यकाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल तक या अगले आदेश तक रहेगा. मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव – 2 के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है, और उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी.
प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमंद शक्तिकांत दास
शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 25वें गवर्नर भी रह चुके हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेहद भरोसेमंद सहयोगियों में माने जाते हैं, जिनकी मदद से कई बड़े आर्थिक सुधार देश में लागू किए गए हैं. उनके द्वारा नोटबंदी और GST जैसे सुधारों में अहम भूमिका निभाई गई, जिनसे देश की आर्थिक प्रणाली में सुधार आया. इसके अलावा, दास ने कोरोना महामारी के दौरान भी भारतीय अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए कई उपाय किए.उन्होंने IBC (इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकक्रप्सी कोड) और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण और विलय जैसे कई अहम सुधारों को सफलतापूर्वक लागू किया. GST के सफल कार्यान्वयन के लिए राज्यों के साथ समन्वय स्थापित करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा.
शक्तिकांत दास की शिक्षा और कैरियर
शक्तिकांत दास का जन्म 1957 में ओडिशा में हुआ था. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज से हिस्ट्री में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया है. इसके बाद, उन्होंने बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. वह 1980 में आईएएस बने और तमिलनाडु कैडर से कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया. बाद में वह केंद्र सरकार में वित्त मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में सेवाएं देने लगे.
यह भी पढ़ें.. Shaktikanta Das: पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने पीएम मोदी के प्रधान सचिव