Delhi Today Weather: दिल्ली में मौसम का हाल इन दिनों सबको चौंका रहा है. शनिवार सुबह 6 बजे राजधानी में न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे ठंड का असर कम महसूस हुआ. हालांकि दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में सुबह के समय कोहरे का असर देखने को मिला. राजधानी के अलावा कई और राज्यों में मौसम करवट ले रहा है.
18 दिसंबर तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक रह सकता है. 18 दिसंबर तक मौसम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, लेकिन इस दौरान हल्के से घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 13 से 15 दिसंबर के बीच सुबह के वक्त घना कोहरा छाने के आसार हैं. पूर्वी यूपी के गोरखपुर, बलिया, कुशीनगर, बस्ती और महराजगंज में 16 से 17 दिसंबर तक कोहरे का असर रहेगा. बरेली, मुरादाबाद और अयोध्या में दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है.
पूर्वोत्तर और उत्तर भारत में भी मौसम का असर
पूर्वोत्तर राज्यों नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी 13 से 15 दिसंबर तक कोहरे जैसे हालात बने रहेंगे. वहीं पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ से ओडिशा तक अगले 7 दिनों तक शीत लहर की स्थिति बनी रहने की संभावना है.
दिल्ली की हवा फिर हुई जहरीली
दिल्ली में वायु प्रदूषण एक बार फिर गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है. शनिवार को राजधानी का एक्यूआई 387 दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को यह 282 तक सुधरा था, लेकिन गुरुवार को 307 और शुक्रवार को 349 तक पहुंच गया. राजधानी के 18 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है.

