Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के द्वारका में फिर से 3 स्कूलों और एक कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इनमें पब्लिक स्कूल द्वारका, श्रीराम वर्ल्ड स्कूल और मॉडर्न स्कूल शामिल हैं. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते को स्कूलों में भेजा गया. स्कूलों को खाली कराकर जांच की जा रही है.
ईमेल के जरिए बम की धमकी
बताया जा रहा है कि स्कूलों को ईमेल के जरिए बम धमकी भरा संदेश भेजा गया था. इसके बाद स्कूल के अधिकारियों ने सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर इस मामले की जानकारी पुलिस को फोन कर दी. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच में अभी तक कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी मिली है. इससे पहले जुलाई महीने में करीब 45 से अधिक स्कूलों और 3 कॉलेजों को धमकी मिली थी. बम की धमकी वाले ईमेल में लिखा था – “नमस्ते, मैंने स्कूल के अलग-अलग कमरों में कई विस्फोटक उपकरण छुपाकर रखे हैं. इन विस्फोटकों को मैंने काले प्लास्टिक बैग में छुपाया है.” इस घटना से छात्रों में दहशत का माहौल छा गया था. स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. हालांकि उस समय भी तलाशी में कुछ नहीं मिला था.
यह भी पढ़े: Mumbai Rain Alert: मुंबई में बारिश का तांडव, IMD ने जारी किया अलर्ट
यह भी पढ़े: Maharashtra News: नागपुर में दर्दनाक हादसा, महिला को ट्रक ने कुचला, AI की मदद से आरोपी ट्रक चालक गिरफ्तार
यह भी पढ़े: Vice President Elections 2025: इन तीन पार्टियों ने किया राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का समर्थन

