Delhi Pollution: दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए लोग हिल स्टेशनों की ओर भाग रहे हैं. दिल्ली का AQI दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है, और इससे बचने के लिए दिल्ली और आसपास के इलाकों के लोग मनाली और हिमाचल प्रदेश के दूसरे हिल स्टेशनों जैसे पॉपुलर टूरिस्ट जगहों पर जा रहे हैं.
दिसंबर में 15000 टूरिस्ट गाड़ियां कुल्लू-मनाली पहुंची
दिसंबर में पूरे देश से 15000 टूरिस्ट गाड़ियां कुल्लू-मनाली पहुंची हैं, जिससे टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिला है. कुल्लू के पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू, रोहित शर्मा ने कहा, मनाली घाटी में 15000 से ज्यादा टूरिस्ट गाड़ियां आ चुकी हैं. रोजाना लगभग 950-1000 गाड़ियां आ रही हैं. क्रिसमस और नए साल के आने के साथ, पूरे देश से टूरिस्ट एडवांस बुकिंग कर रहे हैं. अगर आने वाले दिनों में बर्फबारी होती है, तो टूरिस्ट की संख्या और बढ़ेगी.
क्या कहते हैं टूरिस्ट?
दिल्ली से मनाली पहुंचे एक टूरिस्ट तन्मय जैन एएनआई के साथ बातचीत में कहते हैं, अगर हम AQI की बात करें, तो दिल्ली का AQI बहुत ज्यादा है. अभी यह 400-500 से ज्यादा है. उसकी तुलना में, यहां का AQI बहुत ताजा लगता है.
रविवार और सोमवार को गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है वायु प्रदूषण
दिल्ली के लिए वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली (एक्यू ईडब्ल्यूएस) ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिन में प्रतिकूल मौसम स्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर और बिगड़ सकता है और रविवार एवं सोमवार को यह ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें पांच से नौ घंटे लेट, इन गाड़ियों का परिचालन बंद

