Delhi Molestation Case: दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न मामले में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में घटना के खिलाफ विरोध जताया. वहीं घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है, और मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (SAU) की एक छात्रा से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया और इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने बताया कि सोमवार (12 अक्टूबर) को मैदान गढ़ी थाने के पीसीआर पर यौन शोषण को लेकर फोन आया था, जिसके बाद पुलिस की एक टीम विश्वविद्यालय परिसर पहुंची. डीसीपी अंकित चौहान ने कहा ‘‘पीड़िता के बयान के आधार पर उचित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की पूरी संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ जांच की जा रही है.’’
पहचान के बाद होगी कार्रवाई- SAU
कथित यौन उत्पीड़न मामले पर दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय के एमेरिटस प्रोफेसर एसपी अग्रवाल ने कहा “अगर ऐसा हुआ है तो पूरा SAU समुदाय इस घटना की निंदा करता है. मामले की जांच चल रही है. हमारी समिति भी मामले को बहुत गंभीरता से देख रही है. जैसे ही हम अपराधी की पहचान कर लेंगे, तुरंत कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन चिंतित है, और हम छात्रों और अभिभावकों को हर तरह का आश्वासन दे रहे हैं. सब कुछ कानून के अनुसार किया जाएगा. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा ने पुलिस को दर्ज शिकायत में कहा है कि चार आरोपियों ने उसका यौन शोषण किया है. पुलिस इस मामले को पूरा गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. पुलिस जल्द ही मामले में खुलासा कर सकती है.

