Delhi Meerut Expressway: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अगर आप भी दोपहिया वाहन पर सवार होकर सफर करने की सोच रहे है तो सावधान हो जाएं. दरअसल, ट्रैफिक पुलिस अब ऐसे वाहनों के चालक से 20 हजार रुपये का चालान करेगी. बताया जा रहा है कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर लगातार हो सड़क हादसों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन की ओर से यह फैसला लिया गया है. साथ ही इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किए गए है.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर स्मार्ट इंटेलिजेंस सिस्टम से दुपहिया और तिपहिया वाहनों को पहचाना जाएगा. हर टोल बूथ पर यह सिस्टम लगा है. एनएचएआई की तरफ से इनकी रिपोर्ट ट्रैफिक पुलिस को भेजी जाएगी. वहां से चालान सीधे घर पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस के साथ सिविल पुलिस को भी डीएमई पर नो एंट्री में चलने वाले वाहनों पर कार्रवाई के लिए लगाया जाएगा. पुलिस डीएमई पर चलने वाले दो पहिया व तीन पहिया वाहनों को तत्काल सीज करेगी. आने वाले दो से तीन दिन में यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी. पुलिस ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है.
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि गाजियाबाद में डीएमई पर यूपी गेट, एबीइएस कालेज के सामने, रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सामने और भोजपुर से दो पहिया व तीन पहिया वाहन चढ़ते हैं. इन चारों स्थानों पर पुलिस की तैनाती की जाएगी. इन स्थानों पर यातायात पुलिस के सहयोग के लिए संबंधित क्षेत्र के चौकी प्रभारी व थाना पुलिस को भी लगाया जाएगा. सुबह 8 से 10 व रात आठ से 10 बजे तक सिविल पुलिस भी यातायात पुलिस का सहयोग करेगी. जबकि, यातायात पुलिस को समय-समय पर डीएमई के एंट्री प्वाइंट्स पर तैनात कर कार्रवाई कराई जाएगी.