11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi: रामलीला मैदान में केजरीवाल की वापसी, अध्यादेश के खिलाफ आज मेगा रैली

नाम न छापने की शर्त पर नेता ने बताया कि आम आदमी पार्टी की यह महारैली 10 बजे शुरू होने वाली है. वहीं, सीएम केजरीवाल दोपहर के करीबन 12 बजे इस रैली को संबोधित कर सकते हैं.

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली में सेवाओं पर नियंत्रण संबंधी केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ आज रामलीला मैदान में महारैली करेगी. बता दें लगभग 12 साल बाद रामलीला मैदान में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल किसी राजनीतिक रैली को संबोधित करने वाले हैं. पार्टी की एक प्रवक्ता ने इस बात का दावा किया है. इस कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सौरभ भारद्वाज सहित पार्टी के अन्य टॉप नेता शामिल होंगे. आप की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि रैली में एक लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने लोगों को अध्यादेश और उनके दैनिक जीवन पर इसके प्रभाव के बारे में अवगत कराने के लिए व्यापक अभियान चलाया है.

कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी

रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं, तैयारी की जानकारी रखने वाले पार्टी के एक नेता ने बताया कि पार्टी के सभी विधायकों और पार्षदों को सूचित करते हुए बता दिया गया है कि वे अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से रैली के लिए पार्टिसिपेंट्स को जुटाएं. नाम न छापने की शर्त पर नेता ने बताया कि आम आदमी पार्टी की यह महारैली 10 बजे शुरू होने वाली है. वहीं, सीएम केजरीवाल दोपहर के करीबन 12 बजे इस रैली को संबोधित कर सकते हैं. बता दें आम आदमी पार्टी की दिल्ली यूनिट के संयोजक गोपाल राय ने रैली की तैयारियों पर बात करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी.

आम आदमी पार्टी ने किया ट्ववीट

आम आदमी पार्टी ने महा रैली की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट शेयर किया. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निमंत्रण पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल जी मोदी सरकार के संविधान विरोधी अध्यादेश के खिलाफ आप की महारैली में शामिल होंगे. संविधान बचाने की इस लड़ाई में कपिल सिब्बल जी का हार्दिक स्वागत है.


ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम आदमी पार्टी की महा रैली को ध्यान में रखते हुए आज मध्य दिल्ली में व्यवस्था की है, जिसमें कई वीआईपी के शामिल होने और बड़ी संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है. स्मूद ट्रैफिक फ्लो और कार्यक्रम में मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने दिन के लिए विशेष व्यवस्था और प्रतिबंधों की घोषणा की है. ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक रीरूटिंग के लिए कई डायवर्जन पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. इनमें महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीर दर्द चौक, अजमेरी गेट, जेएलएन मार्ग, भवभूति मार्ग, मिंटो रोड, दिल्ली गेट, गोल चक्कर कमला मार्केट से हमदर्द चौक और गोल चक्कर पहाड़गंज चौक शामिल हैं. ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मोटर चालकों को सलाह दी जाती है कि वे तदनुसार अपने मार्गों की योजना बनाएं और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के निर्देशों का पालन करें. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel