Delhi Air Pollution: दिल्ली और एनसीआर में शनिवार को मौसम और प्रदूषण ने मिलकर लोगों की मुसीबत बढ़ा दी है. राजधानी में घना कोहरा और धुंध के बीच AQI बेहद खराब दर्ज किया गया. शहर के 18 इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच गया, जबकि पूरे दिल्ली का औसत AQI 387 रहा.
सबसे अधिक प्रदूषण वजीरपुर में देखा गया, जहां AQI 443 दर्ज किया गया. इसके अलावा जहांगीरपुरी 439, विवेक विहार 437, रोहिणी और आनंद विहार 434, अशोक विहार 431 और पंजाबी बाग 416 तक पहुंच गया. DU नॉर्थ कैंपस में AQI 401 और ITO में 417 रिकॉर्ड किया गया. शहर में सुबह के समय घने स्मॉग और धुंध ने विजिबिलिटी घटा दी.
प्रदूषण से राजधानी का हाल बेहाल
इस सप्ताह की शुरुआत में AQI में मामूली सुधार देखा गया था, मंगलवार को औसत AQI 282 रहा और ‘खराब’ श्रेणी में आया. बुधवार को यह 259 तक गिरा, लेकिन गुरुवार और शुक्रवार को क्रमशः 307 और 349 तक बढ़ गया। शनिवार को यह आंकड़ा और बढ़ गया, जिससे शहर ‘गंभीर’ श्रेणी के करीब पहुंच गया.
एनसीआर में भी स्थिति गंभीर
दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में भी वायु प्रदूषण ने हालात बिगाड़ दिए. गाज़ियाबाद और नोएडा में AQI 422 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. गुरुग्राम का AQI 295 और फरीदाबाद का 208 रहा.
एयरपोर्ट पर अलर्ट
घने कोहरे और स्मॉग के चलते IGI एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया. विजिबिलिटी कम होने के कारण यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस और टाइमिंग की जांच करने की सलाह दी गई. विशेषज्ञों ने चेताया है कि लगातार ‘बहुत खराब’ और ‘गंभीर’ AQI स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है. बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें.. यूपी BJP को मिलेगा नया अध्यक्ष? तैयारियां हुई पूरी, इस नाम की चर्चा सबसे तेज

