15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाक की नापाक हरकतों को बेनकाब करेंगे थरूर और पांडा, प्रतिनिधिमंडल विदेश के लिए रवाना

Delegation: भारत सरकार द्वारा वैश्विक मंच पर पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए बनाए गए 7 डेलिगेशन में से 2 शुक्रवार को विदेश जाने के लिए रवाना हुए. सांसदों के दो दलों में से एक का प्रतिनिधित्व शशि थरूर कर रहे हैं. वहीं दूसरे दल का प्रतिनिधित्व बैजयंत पांडा कर रहे हैं.

Delegation: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत सरकार द्वारा 40 सांसदों की एक टीम बनाई गई है. इन्हें 7 डेलिगेशन में बांटा गया है, जिनमें से 2 डेलिगेशन बीते दिन शुक्रवार को विदेश जाकर पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए रवाना हुए. सांसदों का एक दल कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में है. इनकी टीम अमेरिका, ब्राजील, पनामा, और कोलंबिया सहित अन्य 5 देशों का दौरा करेगी. वहीं दूसरे दल जिसकी अगुवाई बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा कर रहे हैं, इनकी टीम सऊदी अरब, बहरीन, कुवैत, और अल्जीरिया जाएगी.

शशि थरूर के प्रतिनिधित्व वाले डेलिगेशन में कौन-कौन शामिल हैं?

शशि थरूर के प्रतिनिधित्व वाले डेलिगेशन में शामिल सांसद:

  • झारखंड मुक्ति मोर्चा से डॉ. सफरराज अहमद  
  • तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंधोपाध्याय  
  • लोक जनशक्ति पार्टी से डॉ. सरफराज अहमद  
  • तेलुगु देशम पार्टी के गंटी हरीश मधुर बालयोगी  
  • बीजेपी के शशांक मणि त्रिपाठी  
  • बीजेपी के भुवनेश्वर कलिता  
  • बीजेपी से तेजस्वी सूर्या  
  • शिवसेना से मिलिंद देवड़ा. इसके अलावा दो गैर-राजनेता शामिल हैं.

शशि थरूर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें अपने देश के लिए और आतंकवाद के विरुद्ध आवाज उठाने की जरूरत है. दुनिया को यह संदेश देने की जरूरत है कि भारत आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है. हम इसके खिलाफ लगातार आवाज उठाते रहेंगे. उनका कहना है कि हम नहीं चाहते हैं कि दुनिया आतंकवाद से नजरें बस इसलिए नजर फेर ले क्योंकि केवल हम इसे झेल रहे हैं. हमारा यह मिशन शांति और उम्मीद का मिशन है. हम विदेश जाकर अपने अनुभव को साझा करेंगे. हम आतंक के खिलाफ भारत का संदेश देने जा रहे हैं.

बैजयंत पांडा के प्रतिनिधित्व वाले डेलिगेशन में कौन-कौन शामिल हैं?

बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले डेलिगेशन में शामिल हैं:

  • भाजपा के निशिकांत दुबे  
  • फंगनन कोन्याक  
  • एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी  
  • भाजपा की रेखा शर्मा  
  • सतनाम संधू  
  • पूर्व मंत्री गुलाम नबी आजाद  
  • पूर्व विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला  

बैजयंत पांडा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पश्चिम के देशों की यात्रा पर जा रहे हैं. हमारा सबसे बड़ा संदेश है एकता, जो कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है.

यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert : इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में अपना पहला कदम रखा है. यहां मैं धर्म और राशिफल बीट पर बतौर जूनियर कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हूं. इसके अलावा मुझे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर लिखने में रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel