Cyclone Tracker : मौसम विभाग की ओर से सोशल मीडिया पर चक्रवात दित्वा को लेकर ताजा अपडेट दिया गया है. एक्स पर विभाग ने लिखा कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तटों के पास बना गहरा अवदाब (Remnant of Cyclonic Storm Ditwah) पिछले 6 घंटों में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा. यह 30 नवंबर की रात 11:30 बजे 12.3°N और 80.6°E के पास केंद्रित था. यह चेन्नई से करीब 90 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, कुड्डालोर से 110 किमी पूर्व-उत्तरीपूर्व जबकि करैक्काल से 180 किमी उत्तर-उत्तरीपूर्व में था. इसके केंद्र और तट के बीच न्यूनतम दूरी लगभग 50 किमी है.
The Deep Depression (Remnant of Cyclonic Storm Ditwah) over southwest Bay of Bengal and adjoining north Tamil Nadu-Puducherry coasts moved northwards with the speed of 10 kmph during past 6 hours and lay centered at 2330 hrs IST of yesterday, the 30th November 2025 over the… pic.twitter.com/4UTd7YBFlo
— India Meteorological Department (@Indiametdept) November 30, 2025
चक्रवात आज 1 दिसंबर को दोपहर तक और कमजोर होकर अवदाब बन जाएगा. उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तट के समानांतर उत्तर की ओर बढ़ते हुए सुबह तक तट से लगभग 30 किमी दूरी पर रहेगा. सिस्टम पर करैक्काल और चेन्नई के डॉप्लर मौसम रडार (DWR) से नजर रखी जा रही है.
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
विभाग के मुताबिक, चक्रवात के प्रभाव के कारण अगले 24 घंटे में कुड्डालोर, नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, चेंगलपट्टू के अलावा पुदुक्कोट्टई, तंजावुर, तिरुवरूर, अरियालुर, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर और रानीपेट जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. पुडुचेरी और कराईकल में भी भारी बारिश के आसार हैं.
यह भी पढ़ें : Aaj ka Mausam : इन राज्यों में 4 दिसंबर तक होगी भारी बारिश, आया IMD का अलर्ट
मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह
IMD के बुलेटिन के अनुसार, उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलने की संभावना है. समुद्री मौसम खराब रहने की आशंका है. मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि समुद्र में उतरे मछुआरों को एक दिसंबर तक दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी, कोमोरिन क्षेत्र और तमिलनाडु, पुडुचेरी, दक्षिण आंध्र प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में जाने से बचना चाहिए.

