IMD के अनुसार, उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से साइक्लोन लगभग 70km दूर है. अगले 24 घंटों में इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों के पैरेलल लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है. उत्तर की ओर बढ़ते हुए, साइक्लोनिक तूफान आज, 30 नवंबर की शाम तक तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट से कम से कम 60 km और 30 km की दूरी पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित होगा.
समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
चक्रवाती तूफान की वजह से समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर की शाम में हाईटाइड आने की संभावना है. जबकि 1 दिसंबर को समुद्र की लहरें और भी ऊंची हो सकती हैं.
नागपट्टिनम में नदी में बाढ़
पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण नागपट्टिनम जिले में मनांगकोंडन नदी में बाढ़ आ गई है, जिससे करुप्पापुलम गांव जाने वाला रास्ता कट गया है. इस गांव में 100 एकड़ ज्यादा धान के खेत पूरी तरह डूब गए हैं, जिससे खेती को बहुत नुकसान हुआ है.
NDRF की टीम तैनात
Cyclone Ditwah को देखते हुए नेल्लोर में NDRF की एक टीम तैनात की गई है. NDRF के असिस्टेंट कमांडर पवन ने कहा, NDRF की 10वीं बटालियन की एक NDRF टीम को नेल्लोर में तैनात किया गया है. इस टीम में कुल 30 बचावकर्मी हैं. हमारी टीम लगातार जिला और राज्य प्रशासन के संपर्क में है. इस साइक्लोन की वजह से अभी तक किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
30 नवंबर और 1 दिसंबर को
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी के ऊपर साइक्लोनिक स्टॉर्म दितवाह के कारण 30 नवंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. 30 नवंबर और 01 दिसंबर को तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Ditwah : कैसे होता है किसी चक्रवाती तूफान का लैंडफॉल? जानिए पूरी बात

