10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच गैप बढ़ाने को लेकर जारी विवाद पर जानिए NTAGI के सदस्य ने क्या कहा

Gap Between Two Doses Of Covishield Vaccine सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच गैप बढ़ाकर 84 दिन किए जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं. कोरोना टीकाकरण अभियान की निगरानी करने वाले राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunization) के सदस्य डॉ जयप्रकाश मुलियिल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ जयप्रकाश मुलियिल ने कहा कि हम सभी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच की अवधि बढ़ाने पर सहमत हुए है और इसको लेकर कोई विवाद नहीं है.

Gap Between Two Doses Of Covishield Vaccine सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच गैप बढ़ाकर 84 दिन किए जाने पर कई सवाल उठ रहे हैं. कोरोना टीकाकरण अभियान की निगरानी करने वाले राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (National Technical Advisory Group on Immunization) के सदस्य डॉ जयप्रकाश मुलियिल ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में डॉ जयप्रकाश मुलियिल ने कहा कि हम सभी कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक के बीच की अवधि बढ़ाने पर सहमत हुए है और इसको लेकर कोई विवाद नहीं है.

वहीं, भारत में कोविशील्ड वैक्सीन के दो डोज के बीच के गैप को बढ़ाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए सरकार ने कहा है कि ये फैसला साइंटिफिक सबूतों के आधार पर पारदर्शी तरीके से लिया गया था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने ट्विट कर कहा है कि आंकड़ा के मूल्यांकन के लिए भारत के पास एक मजबूत तंत्र है. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने महत्वपूर्ण मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है. बता दें कि 13 मई को केंद्र सरकार ने कोविड वर्किंग ग्रुप के सुझाव को मानते हुए कोविशील्ड के दो डोज के बीच के गैप को 6-8 हफ्तों से बढ़ाकर 12-16 हफ्ते कर दिया था.

इन सबके बीच, एनटीएजीआई (NTAGI) के कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि वैक्सीन की खुराक के बीच अंतराल को बढ़ाने का फैसला एडिनोवेक्टर टीकों के व्यवहार के संबंध में वैज्ञानिक कारणों पर आधारित है. यूनाइटेड किंगडम के स्वास्थ्य विभाग की कार्यकारी एजेंसी पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड द्वारा इस साल अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए अरोड़ा ने बताया कि बारह हफ्तों का गैप होने से वैक्सीन की प्रभावशीलता 65 से 88 फीसदी के बीच होती है.

बता दें कि शुरूआत में सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से निर्मित कोविशील्ड वैक्‍सीन की दो खुराकों के बीच 28 दिन का अंतर रखा गया था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 6 हफ्ते का गैप कर दिया गया. फिर मई में सरकार ने एक बार फिर इसमें बदलाव किया और गैप को बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया. इसे लेकर विपक्षी दलों से लेकर कई लोगों ने सरकार को कटघरे में खड़ा और तरह-तरह के बयान दिए. लेकिन, अब इसपर सरकार की ओर से लगातर सफाई दी जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने भी अपना बयान दिया है और कहा कि निर्णय पारदर्शी तरीके से लिया गया है.

Also Read: फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए पीएम मोदी 18 जून को लॉन्च करेंगे कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स, 26 राज्यों में 111 प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे

Upload By Samir

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel