10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Updates: देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 20,557 संक्रमित मिले, 44 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,59,321 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 44 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,211 पहुंच गई.

भारत में पिछले 24 घंटें में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,38,764 हो गई है. वहीं, संक्रमण से 44 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,211 पहुंच गई. वहीं, बीते दिन देश में कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले सामने आये थे और संक्रमण से 57 लोगों की मौत हुई थी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2,138 नए मामले

महाराष्ट्र में कोरोना के 2,138 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से आठ मरीजों की मौत हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 80,39,319 हो गए, वहीं मृतक संख्या 1,48,088 पर पहुंच गयी. राज्य में संक्रमण के 13,943 उपचाराधीन मामले हैं. संक्रमण के नए मामलों में पुणे सर्कल में सबसे अधिक 673, मुंबई सर्कल में 508, नागपुर सर्कल में 434, नासिक सर्कल के 188, अकोला सर्कल में 128, कोल्हापुर सर्कल में 89, लातूर सर्कल में 71 और औरंगाबाद सर्कल में 47 मामले सामने आए.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के 491 मरीज आए सामने

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 491 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,64,262 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 587 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की.

Also Read: Corona Update: देश में कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटे में 18,313 नए मामले, 57 की मौत
ओडिशा में कोरोना के 1,174 नए मामले

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,174 नए मामले सामने आए और इस महामारी से एक व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन में कहा कि राज्य में अभी कोविड के 7,011 मरीज उपचाराधीन हैं. संक्रमण की दर 5.46 प्रतिशत है और नए संक्रमितों में से 155 बच्चे हैं. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 316 नए मामले सामने आए और सुंदरगढ़ में 261 नए संक्रमित मिले. ओडिशा में कोविड से एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 9,136 हो गई है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमण के 13,09,085 मामले सामने आ चुके हैं. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें