32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Coronavirus Update : 24 घंटे में 132 की मौत, 5609 नये मामले, देखें पूरी लिस्ट

देशभर कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लॉकडाउन के 58वें दिन 5601 नये मामले सामने आये. भारत में कोविड-19 के मामले गुरूवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई.

नयी दिल्ली : देशभर कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. लॉकडाउन के 58वें दिन 5601 नये मामले सामने आये. भारत में कोविड-19 के मामले गुरूवार को बढ़कर 1,12,359 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 3,435 हो गई.

पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है और 5,609 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 63,624 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 45,299 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इस प्रकार, अब तक लगभग 40.32 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं.’ कुल पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

Also Read: Coronavirus Update : मुंबई में कोरोना के आज 1372 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 23935 हुई

बुधवार सुबह से अब तक हुई 132 मौतों में से 65 महाराष्ट्र में, 30 गुजरात में, नौ मध्य प्रदेश में, आठ दिल्ली में, चार-चार राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हुई हैं. देश में कुल 3,435 मृतकों में से, सर्वाधिक 1,390 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं. इसके बाद गुजरात में 749 मौतें, मध्य प्रदेश में 267, पश्चिम बंगाल में 253, दिल्ली में 176, राजस्थान में 147, उत्तर प्रदेश में 127, तमिलनाडु में 87 और आंध्र प्रदेश में 53 मौते हुई हैं.

संक्रमण के कारण कर्नाटक में 41 मौतें हुई हैं, जबकि तेलंगाना में 40 और पंजाब में 38 मौतें हुई हैं. जम्मू-कश्मीर में बीमारी के कारण 18 और हरियाणा में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिहार में 10 और ओडिशा में छह लोगों की मौत हुई है. केरल और असम में अब तक चार-चार मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, झारखंड, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के कारण तीन-तीन मौतें हुई हैं, जबकि मेघालय और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, 70 प्रतिशत से अधिक मृतक कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थे.

आज सुबह दर्ज किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सबसे अधिक पुष्ट मामले महाराष्ट्र से हैं, जहां संक्रमण के 39,297 मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 13,191, गुजरात में 12,537, दिल्ली में 11,088, राजस्थान में 6,015, मध्य प्रदेश में 5,735 और उत्तर प्रदेश में 5,175 मामले हैं.

कोविड-19 मामलों की संख्या पश्चिम बंगाल में 3,103, आंध्र प्रदेश में 2,602 और पंजाब में 2,005 हो गई है. संक्रमण के मामले तेलंगाना में 1,661, बिहार में 1,674, कर्नाटक में 1,462, जम्मू-कश्मीर में 1,390 और ओडिशा में 1,052 तक पहुंच गये हैं. हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 993 मामले सामने आए हैं, जबकि केरल में 666 मामले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें