9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccine लेने से पहले क्या कोरोना की जांच जरूरी है? जानें हर सवाल के जवाब

Corona Vaccine In India : पूणे के सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप (vaccine dispatched) देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचनी शुरू हो गयी है. वहीं वैक्सीनेशन से पहले लोगों के मन में की तरह के सवाल उठने लगे और कई अपवाह भी फैल रहे हैं.

Corona Vaccine In India : पूणे के सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप (vaccine dispatched) देश के विभिन्न राज्यों में पहुंचनी शुरू हो गयी है. वहीं आज से ठीक 4 दिन बाद यानि 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को देश में वैक्सीन लगनी शुरू हो जायेगी. वहीं वैक्सीनेशन से पहले लोगों के मन में की तरह के सवाल उठने लगे और कई अपवाह भी फैल रहे हैं. आइये जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब…

क्या सबके लिए टीका लेना अनिवार्य होगा ?

टीका लगवाना आपकी इच्छा पर होगा, लेकिन खतरा को देखते हुए टीकाकरण करा लेना चाहिए. टीका लगाने के लिए सरकार द्वारा आपको जागरूक व आगाह किया जायेगा. टीका लगाने से वायरस का फैलाव कम होगा. इम्युनिटी में सुधार होने से संक्रमण का दर कम हो जायेगा. जैसे-जैसे लोगों को टीका लगता जायेगा, संक्रमण की संख्या भी कम होती जायेगी.

कोरोना को मात दे चुके लोगों को भी टीका जरूरी है?

कोरोना को मात देनेवाले लोगों को भी टीका लगवा लेना चाहिए, क्योंकि दोबारा संक्रमित होने की संभावना एक समय बाद होगी ही. अगर टीका लगा लिया जायेगा, तो शरीर में इस वायरस के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता तैयार होगी. कोरोना से दोबारा संक्रमित होने का खतरा कम हो जायेगा. संक्रमित होने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है, जिससे संक्रमित होने का खतरा दोबारा बन जाता है. ऐसे में अगर आप टीका लगा लेंगे, तो कमजोर इम्युनिटी में सुधार होगा.

Also Read: Corona Vaccine लगाने के बाद क्या मास्क जरूरी होगा? विशेषज्ञों से जानिए वैक्सीन से जुड़े अहम सवाल के जवाब
कोरोना का संदिग्ध या कोरोना संक्रमित का टीकाकरण किया जायेगा ?

कोरोना संदिग्ध व कोरोना संक्रमित को बिना स्वस्थ हुए टीका नहीं लगाना चाहिए. अगर आपको कोरोना के लक्षण का अनुभव हो रहा है, तो स्वास्थ्य कर्मियो को बता दें. वहीं कोरोना का इलाज चलने व ठीक होने के 14 दिनों के बाद ही टीका लगाना चाहिए. अन्य बीमारी के टीकाकरण में भी यही प्रोटोकॉल है कि किसी प्रकार की समस्या होने पर टीकाकरण नहीं लेना चाहिए. कोरोना के टीकाकरण में भी यही प्रोटोकॉल है.

वैक्सीन लेने से पहले क्या कोरोना की जांच जरूरी है?

अगर आपमें कोई समस्या नहीं है, तो कोरोना टीकाकरण से पहले कोरोना की जांच करने की जरूरत नहीं है. अगर आप संदिग्ध हैं, तो जांच कराकर संतुष्ट अवश्य हो जाना चाहिए. सरकारी अस्पताल में कोरोना की मुफ्त जांच की जाती है. वहीं सरकार ने निजी जांच लैब में भी कोरोना की जांच की दर को कम कर दिया है. ऐसे में अगर आपको आशंका है, तो सरकारी व निजी दोनों जांच घर में जांच कराकर आश्वस्त हो जायें.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel