36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Corona Vaccine लगाने के बाद क्या मास्क जरूरी होगा? विशेषज्ञों से जानिए वैक्सीन से जुड़े अहम सवाल के जवाब

Corona Vaccine: कोरोना टीकाकरण अभियान चार दिन बाद यानी 16 जनवरी से पूरे देश में भी शुरू होने जा रहा है. आज की रिपोर्ट में विशेषज्ञों से ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे गये, जिसका उन्होंने जवाब दिया... जानिए हर सवाल के जवाब

Corona Vaccine: कोरोना टीकाकरण अभियान चार दिन बाद यानी 16 जनवरी से पूरे देश में भी शुरू होने जा रहा है. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने की योजना है. इसको लेकर सरकार और प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. टीका लगाने से पूर्व व्यवस्था का आकलन करने के लिए दो बार ड्राइ रन (रिहर्सल) भी किया गया. इसमें रिहर्सल कर टीका लगाने का अभ्यास किया गया. हालांकि कोरोना वायरस के टीका को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. आज की रिपोर्ट में विशेषज्ञों से ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण सवाल पूछे गये, जिसका उन्होंने जवाब दिया… जानिए हर सवाल के जवाब

क्या बिना पंजीयन के कोई टीका ले सकता है?

कोरोना टीकाकरण के लिए पंजीयन करना जरूरी होगा़ इसके लिए सरकार द्वारा अलग से सेल बनाया गया है. आधार नंबर से इसकी मॉनिटरिंग होगी : टीका चिन्हित किये गये व्यक्ति को लगा या नहीं? किसी प्रकार की समस्या तो नहीं हुई? पहला टीका लगाने के बाद व्यक्ति को दूसरा डोज कब देना है?

टीका का कितना डोज जरूरी होगा ?

कोरोना वायरस से बचाव के लिए बने इस टीका का दो डोज है. पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा डोज दिया जायेगा. सरकार खुद इसकी निगरानी करेगी, जिससे लाेगों को फुल डोज लगाया जा सके. पहले डोज का टीका लगाते समय ही किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अस्पताल आने की जानकारी दी जायेगी.

टीका लगाने के बाद मास्क लगाना होगा ?

कोरोना का टीका लगाने के बाद उसका असर कुछ दिन बाद ही दिखेगा. यानी शरीर को एंटी बॉडी बनाने में समय लग सकता है. शोधकर्ताओं के अनुसार यह समय 40 से 60 दिनों का हो सकता है. इसलिए मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन जरूरी होगा. वैैक्सीन लगाने के बाद यह नहीं है कि बेपरवाह होकर इधर-उधर भ्रमण करें. इम्युनिटी तैयार होने के बाद ही कोरोना के फैलाव को कम किया जा सकता है.

टीका कम समय में आया है, क्या यह सुरक्षित है ?

रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट व वैज्ञानिकों द्वारा परीक्षण के बाद ही टीका लाया जाता है. कोरोना के टीका में भी ऐसा ही किया गया है. टीका के हर स्टेज और परीक्षण का लिखित दस्तावेज होता है. टीका तैयार करने के बाद केंद्र सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति लेनी होती है. जांच-पड़ताल के बाद सरकार टीका लगाने की अनुमति देती है. कोरोना टीकाकरण के लिए भी आपातकाल अनुमति ली गयी है. आइसीएमआर भी पूरी प्रक्रिया की निगरानी करता है, इसलिए टीका पूरी तरह सुरक्षित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें