Kashmir Weather: मौसम विभाग ने मंगलवार से घाटी में बारिश या हिमपात का पूर्वानुमान जताया है. मंगलवार सुबह पूरे क्षेत्र में आसमान बादलों से ढका रहा. घाटी में यह समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ नामक 40 दिनों की भीषण ठंड का है. इस दौरान रात का तापमान आमतौर पर शून्य से तीन से आठ डिग्री नीचे गिर जाता है.
गुलमर्ग का पारा शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे
श्रीनगर में न्यूनतम तापमान साल के इस समय के सामान्य तापमान से 3.6 डिग्री अधिक 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी में सबसे ठंडा स्थान गुलमर्ग रहा, जहां पारा शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. शून्य से नीचे तापमान होने के बावजूद यह सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री अधिक था.

पहलगाम का पारा शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे
दक्षिण कश्मीर में पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक, शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले काजीगुंड में पारा गिरकर मौसम के औसत से 4.1 डिग्री अधिक, 1.4 डिग्री सेल्सियस हो गया.

