13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kashmir Weather: ठंड से कांप रहा कश्मीर, गुलमर्ग और पहलगाम में पारा शून्य से नीचे, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Kashmir Weather: कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. गुलमर्ग और पहलगाम का पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार पूरी घाटी में तापमान इस मौसम के औसत से तीन से चार डिग्री ऊपर बना हुआ है.

Kashmir Weather: मौसम विभाग ने मंगलवार से घाटी में बारिश या हिमपात का पूर्वानुमान जताया है. मंगलवार सुबह पूरे क्षेत्र में आसमान बादलों से ढका रहा. घाटी में यह समय ‘चिल्ला-ए-कलां’ नामक 40 दिनों की भीषण ठंड का है. इस दौरान रात का तापमान आमतौर पर शून्य से तीन से आठ डिग्री नीचे गिर जाता है.

गुलमर्ग का पारा शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान साल के इस समय के सामान्य तापमान से 3.6 डिग्री अधिक 1.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी में सबसे ठंडा स्थान गुलमर्ग रहा, जहां पारा शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. शून्य से नीचे तापमान होने के बावजूद यह सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री अधिक था.

Snow-Covered-Valley
बर्फ से ढकी घाटी से गुजरती गाड़ियां, फोटो पीटीआई

पहलगाम का पारा शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

दक्षिण कश्मीर में पहलगाम में न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक, शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. घाटी के प्रवेश द्वार माने जाने वाले काजीगुंड में पारा गिरकर मौसम के औसत से 4.1 डिग्री अधिक, 1.4 डिग्री सेल्सियस हो गया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel