33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राहत की खबर : कम हो रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले, 2.50 लाख के नीचे पहुंचा आंकड़ा

यह राहत की खबर है कि देश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आ रही है. देश में 35 दिनों से लगातार आंकड़ों में आ रही तेजी आज थमी है . 35 दिनों के बाद संक्रमण का आंकड़ा 2.5 लाख से कम आया है. 16 अप्रैल को 2,34,002 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस वक्त देश में 28,00,403 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब कम हो रही है. शनिवार को आये कोरोना संक्रमण के आंकड़े देश को राहत दे रहे हैं क्योंकि संक्रमण के मामले 2.50 लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना संक्रमण के 2,40,766 नये मरीज पाये गये हैं. 24 घंटों में कोरोना संक्रमण ने 3,736 लोगों की जान ले ली. मरीजों की संख्या में 1,17,877 की गिरावट आयी है.

यह राहत की खबर है कि देश में कोरोना संक्रमितों के मामलों में कमी आ रही है. देश में 35 दिनों से लगातार आंकड़ों में आ रही तेजी आज थमी है . 35 दिनों के बाद संक्रमण का आंकड़ा 2.5 लाख से कम आया है. 16 अप्रैल को 2,34,002 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस वक्त देश में 28,00,403 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.

Also Read: जानें यास तूफान पर सबकुछ, किन राज्यों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर, कितनी होगी रफ्तार ?

भारत में कल 21,23,782 लोगों की जांच की गयी. अबतक देश में कुल 32,86,07,937 सैंपल टेस्ट हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ रही है तो देश के उन राज्यों में भी संक्रमण कम हो रहा है जहां के बढ़ते मामलों की वजह से कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढोतरी हुई थी. इसके साथ- साथ कोरोना से स्वस्थ होने का आंकड़ा भी राहत दे रहा है. एक दिन में 3,54,825 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अगर ताजा संक्रमण के आंकड़ों की तुलना स्वस्थ हुए लोगों से करें तो करीब एक लाख अधिक लोगों ने कोरोना को मात दी दै.

क्या है मौत का आंकड़ा

कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट भले दर्ज की जा रही है लेकिन कोरोना संक्रमण से हो रही मौत का आंकड़ा थोड़ा परेशान कर रहा है. अगर राज्यों में मौत के आंकड़े पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में 1,263 की मौत हुई , 467 की तमिलनाडु, 353 की कर्नाटक, 252 की दिल्ली, 172-172 की उत्तर प्रदेश और पंजाब, 159 की पश्चिम बंगाल, 142 की केरल, 129 की राजस्थान, 116 की उत्तराखंड, 112 की हरियाणा, 104 की आंध्र प्रदेश तथा 96 लोगों की मौत छत्तीसगढ़ में हो गयी .

Also Read: तूफान से निपटने की कैसी है तैयारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों से बैठक में करेंगे चर्चा

राज्यों में कोरोना का क्या है हाल

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 26,133 मामले सामने आये. 40,294 लोग स्वस्थ हुए जबकि 682 लोगों की मौत हो गयी. कर्नाटक में कोरोना संक्रम्रण के आंकड़े पर नजर डालें तो 31,183 कोरोना के नये मामले सामने आये और 451 लोगों की मौत हो गयी.इसी तरह बिहार में पिछले 24 घंटे में 4375 नये पॉजिटिव मिले और 8676 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं लेकिन 103 लोग जिंदगी की जंग हार गये. पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,863 नये मामले, 19,202 रिकवरी और 154 मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें