14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona update: देश में कोरोना की रफ्तार तेज, 24 घंटे में 20,528 नये मामले आए सामने

देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आए. वहीं, संक्रमण से 49 लोगों की मौत हुई. बीते दिन भी कोरोना के 20 हजार से अधिक मालमे सामने आए थे.

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 20,528 नए मामले सामने आए. वहीं, संक्रमण से 49 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,40,760 से बढ़कर 1,43,449 हुई. वहीं, शनिवार को देश में 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए थे.


महाराष्ट्र में 8 की मौत

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,382 नए मामले सामने आये और आठ मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 80,17,205 पहुंच गई है जबकि संक्रमण के कारण 1,48,023 मरीजों की मौत हो चुकी है. विभाग ने कहा कि शनिवार को 2,853 लोग स्वस्थ हुए. राज्य में अब कुल 78,53,661 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

Also Read: COVID-19 vaccine: कोरोना वैक्सीनेशन में एक और रिकॉर्ड बनाने जा रहा भारत, 200 करोड़ के करीब पहुंचा आंकड़ा
छत्तीसगढ़ में 500 से अधिक मिले नए मामले

छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोरोना से 505 लोगों‍ के संक्रमित होने की पुष्टि हुई हैॉ. इसके साथ ही राज्य में शनिवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,58,658 हो गई है. जबकि 22 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. राज्य में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं दर्ज नहीं की गई.

राष्ट्रीय राजधानी में 491 नए मामले

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 491 नए मामले दर्ज किए और संक्रमण से दो मरीज़ों की मौत हो गयी. दिल्ली में दैनिक संक्रमण दर 3.48 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, इन नए मामलों के साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19,43,517 हो गयी, जबकि दो और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 26,291 पर पहुंच गया.

कर्नाटक में कोरोना के 1,347 नए मामले आए सामने

कर्नाटक के में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,347 नए मामले सामने आने के बाद अबतक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,85,376 हो गई. वहीं, तीन और रोगियों की मौत के साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 40,088 तक पहुंच गई है. इससे पहले, शुक्रवार को संक्रमण के 977 मामले सामने आए थे और एक संक्रमित की मौत हुई थी.

इनपुट -भाषा के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें