32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Coronavirus in India: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, दिल्ली में 1530, मुबंई में 4 हजार से अधिक मिले नए मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी पहुंच गई.

देशभर में एकबार फिर कोरोना (Covid-19) के आंकड़े डराने लगे हैं. कई राज्यों में कोरोना के आंकड़े हजार से ऊपर देखने को मिल रहें है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग (Delhi Health Department) बुलेटिन के मुताबिक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 1530 नए मरीज मिले और तीन संक्रमितों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं, संक्रमण दर बढ़कर 8.41 फीसदी पहुंच गई. यह लगातार पांचवां दिन है जब कोविड के मामले 1300 से ज्यादा आए हैं.

महाराष्ट्र में 4,004 नए मामले

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस (Corona Virus in Maharashtra) संक्रमण के 4,004 नए मामले सामने आए. संक्रमण के नए मामलों में 2,087 मामले मुंबई (Mumbai) के हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 79,35,749 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड-19 से 1,47,886 मरीजों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले संक्रमण के 3,883 मामले सामने आए थे और दो मरीजों की मौत हो गई थी.

केरल में पांच मरीजों की मौत

केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,786 नए मामले सामने आए. पिछले पांच दिन में संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे. राज्य में अब तक कुल 66,01,884 मामले सामने आ चुके हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में कोविड के 22,278 मरीज उपचाराधीन हैं. आंकड़ों के अनुसार, आज महामारी से पांच मरीजों की मौत हो गई. अब तक कोविड-19 से कुल 69,889 मरीजों की मौत हो चुकी है.

लद्दाख में भी कोरोना के तीन नये मामले

लद्दाख में कोविड-19 संक्रमण के तीन नये मामले मिलने से संक्रमितों की कुल संख्या रविवार को बढ़कर 28,310 हो गई. केंद्रशासित प्रदेश के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीन लोगों को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाया गया है. अधिकारियों ने बताया कि तीनों नये मामले लेह जिले में पाये गये. उन्होंने यह भी बताया कि लद्दाख में अब तक 228 लोगों ने कोविड-19 से दम तोड़ा है. अधिकारियों के मुताबिक, लेह में कोविड-19 से 168 और करगिल में इससे 60 मौतें हुई हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें