10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु में बाढ़ के बाद मसाला डोसा पर राजनीति गरम, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

वायरल वीडियो में तेजस्वी सूर्या को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक इंस्टाग्राम रील देखने के बाद मैं यहां पद्मनाभनगर में इस मसाला डोसा को आजमाने के लिए पहुंचा हूं. मुझे यह डोसा बहुत पसंद है...मेरा यह भी सुझाव है कि आप सभी इनका उपमा भी ट्राई करें.

बेंगलुरु में पिछले दिनों जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गयी जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा. इस बीच मसाला डोसा को लेकर राजनीति यहां गरम हो चुकी है और कांग्रेस के निशाने पर बेंगलुरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या हैं. तेजस्वी सूर्या की ओर से कहा गया है कि मेरे घर पर भेजा गया मसाला डोसा अभी तक मुझे नहीं मिला है. इस संबंध में भाजपा सांसद ने ट्वीट भी किया है.

भाजपा सांसद और पार्टी के फायरब्रांड नेता तेजस्‍वी सूर्या ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि कांग्रेस के लोगों ने कल कहा था कि मेरे घर पर मसाला डोसा भेजने का काम किया जा रहा है. अभी 24 घंटे से ज्‍यादा हो गये लेकिन मुझे डोसा नहीं मिला है. कांग्रेस के लोगों ने यहां भी घोटाला कर दिया. वे ठीक से डोसा नहीं भेज पा रहे हैं और वे बात करते हैं सुशासन की. आपको बता दें कि तेजस्‍वी सूर्या के डोसा वाले वीडियो के वायरल होने के बाद से यहां की राजनीति गरम है.

तेजस्‍वी सूर्या का वायरल वीडियो

तेजस्‍वी सूर्या के डोसा वाले वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि जब बेंगलुरु बारिश की वजह से परेशान था तो भाजपा सांसद तेजस्‍वी सूर्या डोसा का आनंद ले रहे थे. कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर भाजपा पर तंज कसा और उसने घर पर मसाला डोसा भेज दिया. इसके बाद भाजपा सांसद की प्रतिक्रिया आयी है.

Also Read: Bengaluru Flood: महंगी कारें पानी में तैर रहीं, होटल के कमरों की मांग बढ़ी, संकट में बेंगलुरु
वायरल वीडियो में क्‍या है

आपको बता दें कि बेंगलुरु में हाल के दिनों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गयी थी. इसकी वजह से कई इलाके जलमग्न हो गये थे. इन सबके बीच भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या की सोशल मीडिया पर आलोचना शुरू हो गयी थी. वो भी वायरल वीडियो की वजह से. वीडियो में भाजपा सांसद सूर्या एक होटल में मसाला डोसा की समीक्षा करते नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता लावण्या बल्लाल ने तेजस्वी का डोसा चखने का एक वीडियो शेयर किया था जो देखते ही देखते वायरल हो गया. वीडियो में, तेजस्वी सूर्या मसाला डोसा खाते हुए नजर आ रहे हैं.

तेजस्वी सूर्या को डोसा पसंद

वायरल वीडियो में तेजस्वी सूर्या को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि एक इंस्टाग्राम रील देखने के बाद मैं यहां पद्मनाभनगर में इस मसाला डोसा को आजमाने के लिए पहुंचा हूं. मुझे यह डोसा बहुत पसंद है…मेरा यह भी सुझाव है कि आप सभी इनका उपमा भी ट्राई करें… मुझे यकीन है कि आप सभी को भी यह पसंद आएगा…

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel