17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘वायनाड में 100 से ज्यादा घर बनाएगी कांग्रेस’, राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, भूस्खलन को बताया भयानक त्रासदी

Rahul Gandhi in Wayanad: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड भूस्खलन को भयावह त्रासदी कहा है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर वो दिल्ली में और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात करेंगे. इस दौरान उन्होंने वादा भी किया कि कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से अधिक मकान बनाएगी.

Rahul Gandhi in Wayanad: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की घटना को भयावह त्रासदी करार दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसी तबाही केरल में अबतक नहीं देखी गई है. कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि वह इस मामले को दिल्ली में और केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के समक्ष भी उठाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि चूंकि यह एक अलग तरह की त्रासदी है और इससे अलग तरीके से निपटा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल ध्यान शव एवं संभावित जीवित बचे लोगों को ढूंढने और यह सुनिश्चित करने पर है कि विस्थापित लोग शिविरों में बेहतर स्थिति में रहें और उनका पुनर्वास हो.

वायनाड में 100 से अधिक मकान बनाएगी कांग्रेस- राहुल गांधी
गांधी ने कहा कि पुनर्वास बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इस आपदा में जीवित बचे बहुत से लोगों ने उनसे कहा है कि वे भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में वापस नहीं जाना चाहते. उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि उनका पुनर्वास किसी सुरक्षित क्षेत्र में किया जाए और उन्हें वापस जाने के लिए मजबूर न किया जाए. ये वे मुद्दे हैं जिन्हें हमने पहले ही केरल सरकार के समक्ष उठाया है. उन्होंने यह वादा भी किया कि कांग्रेस पार्टी वायनाड में 100 से अधिक मकान बनाएगी.

Wayanad में मचा है हाहाकार, तबाही के बाद हर तरफ गूंज रही है चीत्कार, देखें वीडियो

जिला प्रशासन के अधिकारियों से मिले राहुल गांधी
राहुल गांधी जिला प्रशासन और पंचायत के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से भी बात की. बैठक में गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के कई और नेता भी थे. अधिकारियों ने उन्हें भूस्खलन की घटनाओं में हुई मौतों एवं नष्ट हुए मकानों तथा लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए अपनी रणनीतियों के बारे में जानकारी दी.

राहुल गांधी ने की पीड़ितों से मुलाकात
इससे पहले दिन में यानी गुरुवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख के सुधाकरन और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने मेप्पाडी ग्राम पंचायत के एक प्रतिनिधिमंडल से भूस्खलन के मद्देनजर उनकी चिंताओं और जरूरतों को समझने के लिए मुलाकात की. जिला प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को भूस्खलन और जारी बचाव कार्यों के बारे में भी जानकारी दी.

राहुल गांधी एक दिन पहले वायनाड पहुंचे थे और उन्होंने भूस्खलन से हुई तबाही के बाद स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने इसे एक राष्ट्रीय आपदा करार दिया और इससे निपटने के लिए तत्काल एक व्यापक कार्य योजना की मांग की. साल 2019 के आम चुनाव में वायनाड लोकसभा क्षेत्र से जीतने वाले गांधी इस साल भी इसी सीट से विजयी हुए थे. हालांकि, चूंकि उन्होंने उत्तर प्रदेश में रायबरेली लोकसभा सीट से भी जीत दर्ज की थी, इसलिए उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी. इस लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने पर कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की उम्मीद है.

Also Read: ‘शुक्र है बहते पानी का नहीं काटा चालान…’ दिल्ली हाई कोर्ट ने लगाई पुलिस को फटकार, कोचिंग हादसे की जांच CBI को सौंपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें