13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election Result 2025: मैं बिहार में प्रचार करने नहीं गया, महागठबंधन की करारी हार पर देखें क्या बोले शशि थरूर

Bihar Election Result 2025: बिहार में महागठबंधन करारी हार की ओर बढ़ रही है. इस प्रदर्शन के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि महागठबंधन को समझना होगा कि गलती कहां हुई. अपनी रणनीति और संगठनात्मक कमियों की पहचान करनी होगी.

Bihar Election Result 2025: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शुक्रवार को बिहार चुनाव परिणाम को बहुत निराशाजनक बताया. उन्होंने कहा कि इस नतीजे पर आत्ममंथन की जरूरत है. बिहार चुनाव परिणाम में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले एनडीए को भारी समर्थन मिला. तिरुवनंतपुरम में मीडिया से बात करते हुए हुए थरूर ने कहा, “यह बिल्कुल साफ है कि बढ़त बड़े अंतर से एनडीए के पास है. यह निश्चित रूप से बहुत निराशाजनक है, और अगर यही अंतिम नतीजा बनता है तो यह गंभीर चिंता का विषय होगा.”

कांग्रेस सांसद ने कहा कि पार्टी को समझना होगा कि गलती कहां हुई. पार्टी को अपनी रणनीति और संगठन से जुड़ी कमियों की पहचान करनी होगी. उन्होंने कहा, “हमें गंभीर आत्ममंथन करना होगा. सिर्फ बैठकर सोचने भर की नहीं, बल्कि यह भी जानने की कि क्या गलत हुआ? कौन-सी रणनीतिक या संगठनात्मक गलतियां हुईं?” थरूर ने यह भी कहा कि उन्हें बिहार में चुनाव प्रचार के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था, इसलिए वे जमीन पर क्या स्थिति थी, इसकी प्रत्यक्ष जानकारी नहीं दे सकते.

यह भी पढ़ें : Amit Shah: बागियों को साधा, माइक्रो प्लानिंग की, जानिए अमित शाह ने कैसे NDA के पक्ष में मोड़ा माहौल

मैं बिहार में प्रचार करने नहीं गया था : शशि थरूर

उन्होंने कहा, “मैं बिहार में प्रचार करने नहीं गया था और मुझे इसके लिए बुलाया भी नहीं गया. इसलिए मेरे पास जमीन की सीधी जानकारी नहीं है. लेकिन मैंने कई लोगों से बात की है. बिहार के आम लोगों से भी, जो राज्य से बाहर काम कर रहे हैं. बातचीत से मुझे हालात का अंदाजा हुआ है. मेरा मानना है कि पार्टी नेतृत्व को भी बहुत गंभीरता से यह जांच करनी चाहिए कि आखिर गलती कहां हुई.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel