Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 4 से 6 दिसंबर को उत्तर राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में 2 और 3 दिसंबर को ठंडी हवा चलेगी जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. विभाग के अनुसार, अगले 4 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में रात का तापमान धीरे-धीरे 2–3 डिग्री सेल्सियस तक कम हो सकता है. इसके बाद तापमान में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
झारखंड में कड़ाके की ठंड
झारखंड में मौसम बदल गया है. मौसम केंद्र के अनुसार सोमवार से पूरे राज्य में तापमान में गिरावट शुरू हो गई है. अगले कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. चार दिसंबर को रांची का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक पहुंच सकता है. सुबह कोहरा और धुंध छाये रहने के बाद आसमान साफ रहेगा.
इन इलाकों के तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट
अगले 48 घंटों में मध्य भारत में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उसके बाद अगले 3 दिनों में तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है, और फिर कोई खास परिवर्तन नहीं देखने को मिलेगा. अगले 24 घंटों में पूर्वी भारत में रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले 4 दिनों में तापमान 2–3 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है.
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चलेगी शीतलहर
2 से 6 दिसंबर के दौरान पंजाब, हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ और दिल्ली के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में 2 और 3 दिसंबर को ठंडी हवाओं के कारण तापमान कम रहेगा.
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Warning: दित्वा तूफान ने ऐसे मचाया कहर, तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा
2 और 3 दिसंबर को मणिपुर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. 2 दिसंबर को मेघालय में भी घना कोहरा नजर आएगा. साथ ही 3 और 4 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में भी सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की उम्मीद है.

