Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 9 से 13 दिसंबर तक असम और मणिपुर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहने की संभावना है. 9 और 10 दिसंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडिशा में भी घना कोहरा पड़ सकता है. इन दिनों विजिबिलिटी कम होने से आम लोगों को यातायात में दिक्कतें आ सकती हैं. इसलिए सावधान रहने की जरूरत है.
एमपी, छत्तीसगढ़ के अलावा यहां चलेगी शीतलहर
9 से 12 दिसंबर तक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अलावा ओडिशा के कई इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है. वहीं, 10 से 12 दिसंबर तक पंजाब में भी इसका असर देखने को मिलेगा. 9 और 10 दिसंबर को बिहार और तेलंगाना में, जबकि 11 और 12 दिसंबर को हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में शीतलहर की संभावना विभाग की ओर से व्यक्त की गई है.
झारखंड शीतलहर की चपेट में
झारखंड इन दिनों तेज ठंड की चपेट में है और ज्यादातर जिलों में तापमान काफी नीचे गिर गया है. कई जगह न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम हो गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक मौसम ऐसा ही ठंडा रहेगा, इसलिए लोगों को लगातार ठिठुरन का सामना करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें : UP Weather: उत्तर प्रदेश में पड़ने वाली है कड़ाके की ठंड, 9 और 10 दिसंबर को घने कोहरे की संभावना
बिहार और यूपी में चलेगी शीतलहर
बिहार में पटना, पूर्णिया और किशनगंज के अलावा यूपी के लखनऊ, कानपुर, आगरा और प्रयागराज में सुबह भीषण शीतलहर चल सकती है. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
रात का तापमान लगभग 2 डिग्री तक गिर सकता है यहां
अगले दो दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में रात का तापमान करीब 2 डिग्री तक गिरने की संभावना है. इसके बाद दो दिन तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. फिर अगले तीन दिनों में इसमें 2 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है. वहीं मध्य भारत में अगले चार दिनों तक रात का तापमान लगभग स्थिर रहेगा. इसके बाद तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है.
महाराष्ट्र और गुजरात में कैसा रहेगा मौसम
महाराष्ट्र में अगले चार दिनों तक रात का तापमान धीरे-धीरे 2–3 डिग्री सेल्सियस तक घट सकता है. इसके बाद तीन दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं रहेगा. वहीं, अगले पांच दिनों तक गुजरात, पूर्वी भारत और उत्तर-पूर्वी भारत में भी रात के तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

